Get App

Republic Day 2024: दिल्ली में परेड का ये रहेगा समय, जानिए टिकट से लेकर चीफ गेस्ट तक की डिटेल्स

Republic Day की परेड हमेशा से ही शानदार होती है। ऐसे में इस परेड को देखने के लिए देश के कोने-कोने से लोग आते हैं। परेड में शामिल होने के लिए लोगों को एडवांस में रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। जानिए इस खास अवसर में शामिल होने की पूरी प्रक्रिया, इसके अलावा आप इसे घर पर बैठकर फ्री में भी देख सकते हैं-

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 23, 2024 पर 3:05 PM
Republic Day 2024: दिल्ली में परेड का ये रहेगा समय, जानिए टिकट से लेकर चीफ गेस्ट तक की डिटेल्स
रिपब्लिक डे की परेड में शामिल होने के लिए करने होंगे ये काम

26 जनवरी को भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) सेलिब्रेट करने जा रहा है। राजधानी में इस बार नारी शक्ति का अलग नजारा देखने को मिलेगा। देशभक्ति में रमे देशवासी कर्तव्य पथ पर सेना की टुकड़ियों और झांकियों का आनंद जरूर लेना चाहेंगे। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi NCR) में होने वाली रिपब्लिक डे की परेड (Republic Day Parade) में आर्मी, नेवी, एयर फोर्स, पुलिस और पैरामिलिट्री की टुकड़ियां अपना जौहर दिखाती हैं। रिपब्लिक डे पर राष्ट्रपति द्वारा इंडिया गेट (India Gate) पर झंडा फहराया जाता है। साथ ही देश के लिए कुर्बानी देने वालों को याद किया जाता है।

रिपब्लिक डे की परेड का समय

गणतंत्र दिवस की परेड सुबह 9.30 पर शुरू हो जाएगी। आपको सेना की तीन टुकड़ियों के अलावा पैरामिलिट्री और पुलिस फोर्स की परेड भी देखने को मिलेगी। सालाना होने वाली परेड के अलावा आपको भारत की युद्ध और सैन्य शक्ति का नजारा भी देखने को मिलता है। भारतीय सेना के अत्याधुनिक हथियार, एयरक्राफ्ट और मिसाइल सिस्टम की झलक आपको देशभक्ति से भर देगी। इस कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपति द्वारा इंडिया गेट पर तिरंगा फहराने से होती है।

Republic Day 2024 की टिकट

अगर आप भी इस खास कार्यक्रम को अपनी आंखों से देखना चाहते हैं, तो कुछ आसान सी टिप्स की मदद से गणतंत्र दिवस की टिकट ऑनलाइन aamantran.mod.gov.in वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इस वेबसाइट पर जाकर पहले रजिस्टर करें। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना नाम, वैलिड ईमेल आईडी और फोन नंबर देना होगा। इसके बाद फोन पर OTP मिलेगा। OTP डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी होने पर आप अपनी पसंद का उत्सव चुन सकते हैं। ऑप्शंस में आपको रिपब्लिक डे परेड के अलावा बीटिंग द रिट्रीट की रिहर्सल और सेरेमनी की भी टिकट मिल जाएगी।

इसके अलावा आप टिकट को ऑफलाइन मोड के जरिए भी खरीद सकते हैं। 10 जनवरी से इसके टिकट जारी कर दिए गए थे।25 जनवरी इन टिकटों को खरीदने की आखिरी तारीख है। इन टिकटों को ऑफलाइन खरीदने के लिए IDTC (इंडियन टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) और DTDC पर जा सकते हैं। इसके अलावा पार्लियामेंट हाउस के रिसेप्शन ऑफिस और गवर्नमेंट टूरिस्ट ऑफिस जनपथ पर जाकर भी टिकट ली जा सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें