पिछला साल 2023 सुपरस्टार शाहरुख खान के लिए काफी शानदार रहा और उन्होंने लगातार दो ब्लॉकबस्टर पठान (Pathaan) और जवान (Jawan) देकर बॉलीवुड को निहाल कर दिया। हालांकि इससे पहले कुछ समय तक उनका सितारा बुझता दिख रहा था और उनकी फिल्में पिट रही थीं। आज उन्होंने इसी दौर में संघर्षों के बारे में चर्चा की। उन्होंने CNNNews18 से इंडियन ऑफ द ईयर 2023 का पुरस्कार प्राप्त करने के बाद अपने एस्सेप्टेंस स्पीच के दौरान यह टिप्पणी की। हालांकि इन संघर्षों को लेकर बॉलीवुड के 'बादशाह' खान ने उस विवाद का जिक्र नहीं किया जो ड्रग से जुड़े एक मामले में उनके बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी से जुड़ा है।