Get App

'शार्क' Vineeta Singh को जब निवेशक ने फंड देने से किया इनकार, कहा- 'महिलाओं पर भरोसा नहीं, कंपनी में अपने पति का लाओ'

स्टार्टअप रियल्टी शो 'शॉर्क टैंक इंडिया (Shark tank India)' की जज और शुगर कॉस्मेटिक्स (Sugar Cosmetics) कंपनी की सीईओ, विनीता सिंह (Vineeta Singh) ने हाल ही में उन घटनाओं को जिक्र किया, जब एक महिला उद्यमी होने के नाते उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ा था

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 21, 2022 पर 7:29 PM
'शार्क' Vineeta Singh को जब निवेशक ने फंड देने से किया इनकार, कहा- 'महिलाओं पर भरोसा नहीं, कंपनी में अपने पति का लाओ'
विनीता सिंह, रियल्टी शो 'शॉर्क टैंक इंडिया' की जज और शुगर कॉस्मेटिक्स कंपनी की सीईओ

स्टार्टअप रियल्टी शो 'शॉर्क टैंक इंडिया (Shark tank India)' की जज और शुगर कॉस्मेटिक्स (Sugar Cosmetics) कंपनी की सीईओ, विनीता सिंह (Vineeta Singh) ने हाल ही में उन घटनाओं को जिक्र किया, जब एक महिला उद्यमी होने के नाते उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ा था। एक निवेशक ने तो उनकी कंपनी को तब तक पैसे देने से इनकार कर दिया, जब तक उनके पति फुल-टाइम सदस्य के रूप में इससे नहीं जुड़ गए। विनीता ने बॉम्बे शेविंग कंपनी के सीईओ शांतनु देशपांडे के साथ उनके यूट्यूब चैट शो 'द बार्बरशॉप विद शांतनु' के दौरान इन बातों का जिक्र किया।

विनीता ने कहा, "जब हमने कंपनी शुरू की, तब हम पैसे जुटाने के लिए काफी परेशान थे। कौशिक (विनीता सिंह के पति) और मेरे लिए साल 2018-19 तक फंड जुटाना बहुत मुश्किल था। हालांकि इसके बाद B2C (बिजनेस टू कंज्यूमर) को लेकर लोगों की थोड़ी सोच बदली और फिर चीजें आसान हो गईं।" कौशिक मुखर्जी (Kaushik Mukherjee), शुगर कॉस्मेटिक्स के को-फाउंडर और सीओओ हैं।

उन्होंने कहा, "साल 2012-13 की बात है। कौशिक तब मैकिंजी में काम करता था। एक निवेशक थे, जिन्होंने मुझसे कहा- हम अकेली महिला फाउंडर्स वाली कंपनियों में निवेश नहीं करते हैं। ऐसे में जब तक कौशिक मैकिंजी की अपनी नौकरी छोड़कर फुल-टाइम इसे ज्वाइन नहीं करता है, हम आपको चेक नहीं दे सकते हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें