स्टार्टअप रियल्टी शो 'शॉर्क टैंक इंडिया (Shark tank India)' की जज और शुगर कॉस्मेटिक्स (Sugar Cosmetics) कंपनी की सीईओ, विनीता सिंह (Vineeta Singh) ने हाल ही में उन घटनाओं को जिक्र किया, जब एक महिला उद्यमी होने के नाते उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ा था। एक निवेशक ने तो उनकी कंपनी को तब तक पैसे देने से इनकार कर दिया, जब तक उनके पति फुल-टाइम सदस्य के रूप में इससे नहीं जुड़ गए। विनीता ने बॉम्बे शेविंग कंपनी के सीईओ शांतनु देशपांडे के साथ उनके यूट्यूब चैट शो 'द बार्बरशॉप विद शांतनु' के दौरान इन बातों का जिक्र किया।
