Rahul Gandhi Sikh Remark Row: 'सिख' समुदाय से जुड़ी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताते हुए बीजेपी समर्थित सिख प्रकोष्ठ ने बुधवार (11 सितंबर) को सोनिया गांधी के दिल्ली स्थित आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जनपथ रोड पर पुलिस बैरिकेड्स तोड़ने का प्रयास किया। यह प्रदर्शन राहुल गांधी द्वारा भारत में 'धार्मिक स्वतंत्रता' पर टिप्पणी करने के बाद हुआ है। सिख प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे कांग्रेस शासन के मुकाबले बीजेपी सरकार में अधिक सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगें।
