Get App

Bobby Kataria: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बॉबी कटारिया मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

Bobby Kataria arrested: दो लोगों ने गुरुग्राम पुलिस से संपर्क किया और दावा किया कि कटारिया ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे चार लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की है। शिकायतकर्ता, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर निवासी अरुण कुमार और हापुड निवासी मनीष तोमर ने कहा कि वे बेरोजगार थे। फिर वे इंस्टाग्राम के जरिए कटारिया के संपर्क में आए

Akhileshअपडेटेड May 28, 2024 पर 7:19 AM
Bobby Kataria: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बॉबी कटारिया मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार
Bobby Kataria arrested: कटारिया ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर दोनों युवाओं से 4 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की है

Bobby Kataria arrested: विवादों में रहने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बलवंत कटारिया उर्फ बॉबी कटारिया को मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कटारिया को गुरुग्राम पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा गुरुग्राम के सेक्टर-109 स्थित उनके आवास पर की गई संयुक्त छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि कटारिया को उत्तर प्रदेश के दो युवकों की कथित मानव तस्करी के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि कटारिया के खिलाफ गुरुग्राम के बजघेरा पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 370 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शिकायतकर्ता, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर निवासी अरुण कुमार और हापुड निवासी मनीष तोमर ने कहा कि वे बेरोजगार थे। फिर वे इंस्टाग्राम के जरिए कटारिया (Bobby Kataria arrested) के संपर्क में आए। शिकायतकर्ताओं ने पुलिस को बताया कि बॉबी के यूट्यूब चैनल MBK पर उन्होंने विदेश में नौकरी के बारे में एक विज्ञापन देखा। इसके बाद उन्होंने बॉबी कटारिया को उनके व्हाट्सएप पर कॉल किया। बॉबी ने उन्हें विदेश में नौकरी दिलाने के बहाने सेक्टर 109 स्थित अपने ऑफिस में मिलने बुलाया।

इसके बाद शिकायतकर्ता ने 1 फरवरी 2024 को कटारिया से उनके कार्यालय में मुलाकात की और रजिस्ट्रेशन के लिए 2,000 रुपये का भुगतान किया। इसके बाद बॉबी कटारिया के अनुरोध पर 13 फरवरी को 50,000 रुपये उनके आधिकारिक खाते में ट्रांसफर कर दिए गए जो एमबीके ग्लोबल वीज़ा प्राइवेट लिमिटेड (MBK Global Visa Private Limited.) के नाम पर रजिस्टर्ड था।

इसके बाद 14 मार्च को बॉबी के निर्देश पर अंकित शौकीन नाम के व्यक्ति के खाते में 1 लाख रुपये की और रकम ट्रांसफर कर दी गई। कटारिया ने शौकीन के व्हाट्सएप से वियनतियाने (लाओस) के टिकट भेजे। 28 मार्च को बॉबी कटारिया के निर्देशों के अनुसार, कुमार ने एयरपोर्ट पर 50,000 रुपये को यूएसडी में बदलवाया और वियनतियाने के लिए उड़ान में सवार हो गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें