Bobby Kataria arrested: विवादों में रहने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बलवंत कटारिया उर्फ बॉबी कटारिया को मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कटारिया को गुरुग्राम पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा गुरुग्राम के सेक्टर-109 स्थित उनके आवास पर की गई संयुक्त छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि कटारिया को उत्तर प्रदेश के दो युवकों की कथित मानव तस्करी के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि कटारिया के खिलाफ गुरुग्राम के बजघेरा पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 370 के तहत मामला दर्ज किया गया है।