Get App

श्रीनगर में भीषण हादसा! झेलम नदी में पलटी नाव, 6 लोगों की मौत, स्कूली बच्चों सहित कई लापता

Jhelum river: बताया जा रहा है कि झेलम नदी में यह हादसा मंगलवार सुबह हुई। हादसा श्रीनगर के गंडबल इलाके में हुआ। नाव 10 से 12 लोगों को लेकर गांदरबाल से बटवारा जा रही थी। नाव में कुछ स्कूली बच्चे भी सवार थे। फिलहाल सभी लोग लापता हैं। SDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक 6 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि कई अन्य लापता हैं

Akhileshअपडेटेड Apr 16, 2024 पर 4:17 PM
श्रीनगर में भीषण हादसा! झेलम नदी में पलटी नाव, 6 लोगों की मौत, स्कूली बच्चों सहित कई लापता
jhelum river: पिछले कुछ दिनों में क्षेत्र में भारी बारिश के कारण झेलम नदी का जल स्तर बढ़ गया है।

श्रीनगर से एक दुखद खबर सामने आई है। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के पास झेलम नदी में एक नाव पलट जाने से 6 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि झेलम नदी (Jhelum river near Srinagar) में एक नाव पलटने से कई लोग लापता हो गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य आपदा राहत बल ने लापता यात्रियों की तलाश में बचाव अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि झेलम नदी में यह हादसा मंगलवार सुबह हुई। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना गंदबल नौगाम इलाके में हुई और कई अन्य लोग अभी भी लापता हैं।

नाव 10 से 12 लोगों को लेकर गांदरबाल से बटवारा जा रही थी। नाव में कुछ स्कूली बच्चे भी सवार थे। फिलहाल, SDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पिछले कुछ दिनों में क्षेत्र में भारी बारिश के कारण झेलम नदी का जल स्तर बढ़ गया है।

12 को बचाया गया

श्रीनगर के DC डॉ. बिलाल मोहि-उद-दीन भट ने बताया, "सुबह नाव पलटने की सूचना मिली। नाव में 15 लोग सवार थे जिसमें 7 नाबालिग और 8 वयस्क थे। सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। 12 लोगों को निकाल लिया गया है। 6 लोगों की दुखद मौत हो गई है। 3 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 3 अन्य अपने घर पर हैं। शेष 3 लापता लोगों को रेस्क्यू करने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की टीमें बचाव अभियान चला रही हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें