Starlink In India Row: सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव गुरुवार (13 मार्च) को एक X पोस्ट (ट्वीट) को हटाने के बाद आलोचनाओं के घेरे में आ गए। इसमें उन्होंने अमेरिकी अरबपति एलॉन मस्क की किफायती सैटेलाइट इंटरनेट देने वाली कंपनी 'स्टारलिंक' का भारत में स्वागत किया था। केंद्रीय मंत्री ने बुधवार (12 मार्च) को स्टारलिंक का भारत में स्वागत करते हुए कहा था कि इससे दूरदराज के इलाकों में रेलवे परियोजनाओं को मदद मिलेगी। हालांकि, उन्होंने इसके बाद अपने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया। इसके बाद वे विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं।