T20 World Cup: बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नुरूल हसन (Nurul Hasan) ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पर फर्जी फील्डिंग (Fake Fielding) का आरोप लगाया है। हसन ने कहा कि ग्राउंड पर मौजूद अंपायरों ने इस घटना को नहीं देखा। इस वजह से उनकी टीम को टी20 विश्व कप के अहम मुकाबले में 5 संभावित पेनल्टी रनों से महरूम रहना पड़ा। इस आरोप के बाद सोशल मीडिया पर एक नई बहस शुरू हो गई है। घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। बता दें कि बुधवार को बारिश के कारण जीत के लिए 16 ओवर में 151 रन के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश टीम 5 रन से हार गई।