Get App

Virat Kohli Fake Fielding: बांग्लादेश के नुरूल हसन ने विराट कोहली पर लगाया 'फेक फील्डिंग' का आरोप, वीडियो में देखें क्या है पूरा मसला

Fake Fielding: ICC की खेलने की शर्तों के नियम 41.5 के अनुसार फील्डिंग करने वाली टीम बल्लेबाज को जान बूझकर बाधा नहीं पहुंचा सकती या उसका ध्यान नहीं भटका सकता

Curated By: Akhileshअपडेटेड Nov 03, 2022 पर 3:32 PM
Virat Kohli Fake Fielding: बांग्लादेश के नुरूल हसन ने विराट कोहली पर लगाया 'फेक फील्डिंग' का आरोप, वीडियो में देखें क्या है पूरा मसला
Fake Fielding: इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको पूरा मसला समझ में आ जाएगा

T20 World Cup: बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नुरूल हसन (Nurul Hasan) ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पर फर्जी फील्डिंग (Fake Fielding) का आरोप लगाया है। हसन ने कहा कि ग्राउंड पर मौजूद अंपायरों ने इस घटना को नहीं देखा। इस वजह से उनकी टीम को टी20 विश्व कप के अहम मुकाबले में 5 संभावित पेनल्टी रनों से महरूम रहना पड़ा। इस आरोप के बाद सोशल मीडिया पर एक नई बहस शुरू हो गई है। घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। बता दें कि बुधवार को बारिश के कारण जीत के लिए 16 ओवर में 151 रन के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश टीम 5 रन से हार गई।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान शाकिब अल हसन ने हार को स्वीकार किया। हालांकि, आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह को एक छक्का और एक चौका जड़कर बांग्लादेश को मैच में बनाए रखने वाले नुरूल ने ग्राउंड पर मौजूद अंपायरों की आलोचना की। उन्होंने मिश्रित जोन में बंगाली में कहा कि आउटफील्ड गीली होने से काफी फर्क पड़ा। एक फर्जी थ्रो भी था, जिससे हमें 5 रन मिलने चाहिए थे लेकिन मिले नहीं।

क्या है पूरा मसला?

दरअसल, नुरूल सातवें ओवर की घटना का जिक्र कर रहे थे। वीडियो रिकॉर्डिंग में दिखाया गया कि अर्शदीप ने डीप से गेंद फेंकी और नुरूल का कहना है कि प्वाइंट पर खड़े कोहली ने उसे पकड़कर रिले थ्रो से दूसरे छोर पर फेंकने का एक्शन किया। दोनों बल्लेबाजों लिटन दास और नजमुल हुसैन शांतो ने कोहली की तरफ देखा भी नहीं, जिससे नुरूल के इस तर्क पर सवाल उठते हैं। खबर के आखिरी में एक वीडियो है जिसे देखकर आप पूरा मामला समझ जाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें