हर कोई आज नए साल का जश्न मना रहा है। 31 दिसंबर की रात को लोग पार्टी करते हैं, जाम झलकाते हैं। लेकिन तेंलगाना से एक बड़ा ही मेजदार मामला सामने आया है, जब एक चोर नए साल से पहले चोरी करने के इरादे से शराब की दुकान में घुसा, लेकिन खुद को दारू पीने से रोक नहीं पाया और नशे में वहीं टल्ली होकर लुढ़क गया। डकैती के दौरान, उसने कैश और शराब की बोतलें ले लीं, लेकिन भागने के बजाए उसने सोचा की पहले एक दो जाम ले लिए जाएं, लेकिन वो जाम उसे इतने चढ़ गए कि वो करीब 24 घंटे तक दुकान के अंदर ही बेहोश पड़ा रहा।
