Get App

चोर का न्यू ईयर हुआ खराब! चोरी करने ठेके में घुसा, दारू पीकर लुढ़क गया वहीं

यह घटना रविवार रात मेडक इलाके में हुई, जहां व्यक्ति छत की टाइलें हटाकर और CCTV कैमरे बंद करके 'कनकदुर्गा वाइन' में दाखिल हुआ। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि वो सोमवार पूरी रात बेहोश ही रहा। दुकान के फर्श पर कैश और शराब की बोतलों से घिरे चोर की एक तस्वीर वायरल हो गई है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 31, 2024 पर 7:13 PM
चोर का न्यू ईयर हुआ खराब! चोरी करने ठेके में घुसा, दारू पीकर लुढ़क गया वहीं
चोर खुद को दारू पीने से रोक नहीं पाया और नशे में वहीं टल्ली होकर लुढ़क गया

हर कोई आज नए साल का जश्न मना रहा है। 31 दिसंबर की रात को लोग पार्टी करते हैं, जाम झलकाते हैं। लेकिन तेंलगाना से एक बड़ा ही मेजदार मामला सामने आया है, जब एक चोर नए साल से पहले चोरी करने के इरादे से शराब की दुकान में घुसा, लेकिन खुद को दारू पीने से रोक नहीं पाया और नशे में वहीं टल्ली होकर लुढ़क गया। डकैती के दौरान, उसने कैश और शराब की बोतलें ले लीं, लेकिन भागने के बजाए उसने सोचा की पहले एक दो जाम ले लिए जाएं, लेकिन वो जाम उसे इतने चढ़ गए कि वो करीब 24 घंटे तक दुकान के अंदर ही बेहोश पड़ा रहा।

यह घटना रविवार रात मेडक इलाके में हुई, जहां व्यक्ति छत की टाइलें हटाकर और CCTV कैमरे बंद करके 'कनकदुर्गा वाइन' में दाखिल हुआ। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि वो सोमवार पूरी रात बेहोश ही रहा। दुकान के फर्श पर कैश और शराब की बोतलों से घिरे चोर की एक तस्वीर वायरल हो गई है।

कैसे पकड़ा गया चोर?

नए साल के दिन से ठीक पहले अपनी अच्छी-खासी कमाई से खुश होकर, चोर ने दारू पीकर जश्न मनाने का फैसला किया। लेकिन उसने इतनी दारू पी ली कि वो वहीं बेहोश हो गया। अगली सुबह जब दुकान खुली तो कर्मचारी उसे देख कर हैरान रह गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें