Get App

काम-धंधा 'कुछ नहीं', हर घंटे की कमाई 5679 रुपये, महामारी के समय दोगुनी हो गई थी इनकम

टोक्यो (जापान) के निवासी शोजी मोरीमोटो (Shoji Morimoto) हर घंटे 5679 रुपये कमाते हैं लेकिन इसके लिए वह लगभग कुछ नहीं करते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 06, 2022 पर 11:46 AM
काम-धंधा 'कुछ नहीं', हर घंटे की कमाई 5679 रुपये, महामारी के समय दोगुनी हो गई थी इनकम
मोरीमोटो के मुताबिक वह खुद को किराए पर देते हैं और जहां भी उनके क्लाइंट्स उन्हें बुलाते हैं, वहां जाना उनका काम है। (Image- Twitter)

टोक्यो (जापान) के निवासी शोजी मोरीमोटो (Shoji Morimoto) हर घंटे 5679 रुपये कमाते हैं लेकिन इसके लिए वह लगभग कुछ नहीं करते हैं। कम से कम उनके करीबी लोग ऐसा मानते हैं कि मोरीमोटो बिन कोई काम-धंधा किए हर घंटे 10 हजार येन (5679 रुपये) कमाते हैं। उनका काम दोस्त बनकर बस साथ रहना है और मोरीमोटो के मुताबिक पिछले चार वर्षों में अब तक उन्होंने करीब 4 हजार सेशंस किए हैं।

कैसा काम करते हैं मोरीमोटो और क्या है सीमाएं

मोरीमोटो के मुताबिक वह खुद को किराए पर देते हैं और जहां भी उनके क्लाइंट्स उन्हें बुलाते हैं, वहां जाना उनका काम है। जैसे कि कोई शख्स अगर पार्क में सी-सॉ खेलने गया है तो उसका साथ देने के लिए उन्हें जाना है, किसी को विदाई करनी है तो मोरीमोटो का काम ट्रेन खिड़की से उनकी तरफ हाथ लहराकर मुस्कुराना है। खुद को किराए पर देने का यह मतलब नहीं कि उनसे कुछ भी कराया जा सकता है जैसे कि वह फ्रिज खिसकाने वाला काम नहीं करेंगे, कंबोडिया नहीं जाएंगे और फिजिकल रिलेशन नहीं बनाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें