अरबपति एलॉन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) के "नए CEO" का परिचय दिया है। ये कोई और नहीं बल्कि उनका पालतू फ्लोकी (Floki), उनका शीबा इनु कुत्ता (Shiba Inu dog) है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के पूर्व CEO पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) पर कटाक्ष करते हुए, मस्क ने कहा कि "नया CEO" "उन दूसरे लोगों की तुलना में काफी बेहतर" है। मस्क ने अक्टूबर 2022 में 44 अरब डॉलर की डील के साथ ट्विटर को खरीद लिया था। इसके तुरंत बाद उन्होंने ट्विटर के भारतीय मूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग अग्रवाल, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सहगल और कानूनी नीति प्रमुख विजया गड्डे को कंपनी से निकाल दिया था।