Rohit Sharma Fat Remark Row: कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद की तरफ से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठाए जाने पर BCCI ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। BCCI के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने सोमवार (3 मार्च) को कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी अपील है कि ऐसे बयान न दिए जाएं। ये कमेंट आधारहीन और अपमानजनक हैं। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा इस तरह की तुच्छ टिप्पणी करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।