Get App

'हमारे कप्तान के लिए अपमानजनक टिप्पणी': रोहित शर्मा को 'मोटा' कहने पर BCCI ने कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद को लगाई फटकार

Rohit Sharma Fat Remark Row: BCCI के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने सोमवार (3 मार्च) को कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी अपील है कि ऐसे बयान न दिए जाएं। ये कमेंट आधारहीन और अपमानजनक हैं। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा इस तरह की तुच्छ टिप्पणी करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 03, 2025 पर 3:10 PM
'हमारे कप्तान के लिए अपमानजनक टिप्पणी': रोहित शर्मा को 'मोटा' कहने पर BCCI ने कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद को लगाई फटकार
Rohit Sharma Fat Remark Row: विवाद बढ़ने के बाद कांग्रेस पार्टी ने शमा मोहम्मद का X पोस्ट डिलीट करवा दिया है

Rohit Sharma Fat Remark Row: कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद की तरफ से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठाए जाने पर BCCI ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। BCCI के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने सोमवार (3 मार्च) को कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी अपील है कि ऐसे बयान न दिए जाएं। ये कमेंट आधारहीन और अपमानजनक हैं। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा इस तरह की तुच्छ टिप्पणी करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।

शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसको लेकर पार्टी ने सोमवार को उन्हें फटकार लगाई। साथ ही आगे से ऐसी टिप्पणियों से बचने की नसीहत दी। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि शमा की टिप्पणी कांग्रेस का मत नहीं है।

भारी बवाल के बाद सैकिया ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे कप्तान (भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा) के लिए इस तरह की टिप्पणी एक ऐसे व्यक्ति की ओर से आई है जो एक जिम्मेदार पद पर है। खासकर ऐसे समय में जब टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट खेल रही है और टीम सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है।"

शमा ने अपने पोस्ट में कहा था कि रोहित शर्मा एक खिलाड़ी होने के लिहाज से मोटे हैं। उन्होंने यह भी कहा था, "उन्हें वजन कम करने की जरूरत है! ... और निश्चित रूप से भारत का अब तक का सबसे अप्रभावी कप्तान।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें