Get App

Upcoming Expressways in India: ये हैं देश के टॉप 11 एक्सप्रेसवे, इसी साल हो सकते हैं शुरू, सफर हो जाएगा सुहाना

Upcoming Expressways in India: हाईवे और एक्सप्रेस-वे के होने से ही मीलों की दूरी को बेहद कम समय में तय कर लिया जाता है। देश में पिछले कुछ सालों से तेजी से हाईवे और एक्सप्रेसवे बनाए गए हैं। हम आपको कुछ एक्सप्रेसवे की लिस्ट दे रहे हैं। जिनका इसी साल यानी साल 2023 में उद्घाटन होना है। ये ऐसे एक्सप्रेसवे हैं, जिनसे बड़े से बड़े शहरों की दूरी काफी कम हो जाएगी

Jitendra Singhअपडेटेड Jul 13, 2023 पर 5:57 PM
Upcoming Expressways in India: ये हैं देश के टॉप 11 एक्सप्रेसवे, इसी साल हो सकते हैं शुरू, सफर हो जाएगा सुहाना
Upcoming Expressways in India: हाईवे 2 से 4 लेन की चौड़ी सड़क होती है, जबकि एक्सप्रेस-वे में 6 से 8 लेन होती हैं।

Upcoming Expressways in India: आज कल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में सड़कों की अहमियत काफी बढ़ गई है। शायद यही वजह है कि पिछले कुछ सालों से देश में तेजी से एक्सप्रेसवे और हाईवे बनाए जाते हैं। भारत के सड़क परिवहन मंत्रालय ने तो शायद भारतीय सड़कों और हाईवे की तस्वीर बदलने की ही बीड़ा उठा लिया है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि भारत का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर साल 2024 तक अमेरिकी स्टैंडर्ड्स के बराबर हो जाएगा। यह बयान बेहद अहम है। इसे पूरा करने के लिए काफी काम करना होगा। वैसे भी आवागमन को आसान बनाने के लिए सड़कों का अहम रोल होता है।

अब किसी को भी कहीं भी जानें के लिए उतना समय नहीं लगता। जितना पहले के जमाने में लगता था। सड़क शब्द के मन में आते ही दो शब्द जहन में और आते हैं- हाईवे और एक्सप्रेस -वे। हाईवे और एक्सप्रेस-वे के होने से ही मीलों की दूरी को बेहद कम समय में तय कर लिया जाता है। ऐसे में हमें सबसे पहले जानने की जरूरत है कि आखिर हाईवे और एक्सप्रेसवे में क्या अंतर है। इसके बाद हम आपको बताएंगे। देश को इस सास कितने एक्सप्रेसवे मिलने वाले हैं।

हाईवे और एक्सप्रेसवे में क्या है अंतर?

बहुत से लोग हाईवे और एक्सप्रेसवे में अंतर नहीं जानते हैं, लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है। हाईवे और एक्प्रेस-वे दो ऐसे नाम है, जिन्होंने मीलों की दूरी को घंटों में बदल दिया है। हाईवे और एक्सप्रेस-वे दोनों होती तो सड़कें हैं, लेकिन एक दूसरे से बिलकुल अलग है। देश में बहुत से एक्सप्रेस-वे पर काम चल रहा है। एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियां हाईवे के मुकाबले बहुत तेजी से चलती हैं। एक्प्रेस-वे अधिक ऊंचाई पर बनाए जाते हैं। हाईवे 2 से 4 लेन की चौड़ी सड़क होती है। जबकि एक्सप्रेस-वे में 6 से 8 लेन होती हैं। एक्सप्रेस को तेज गति से चलने वाली गाड़ियों के लिए बनाया जाता है। एक्सप्रेसवे के लिए अलग-अलग एंट्रेंस और एग्जिट रैम्प बनाए जाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें