Upcoming Expressways in India: आज कल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में सड़कों की अहमियत काफी बढ़ गई है। शायद यही वजह है कि पिछले कुछ सालों से देश में तेजी से एक्सप्रेसवे और हाईवे बनाए जाते हैं। भारत के सड़क परिवहन मंत्रालय ने तो शायद भारतीय सड़कों और हाईवे की तस्वीर बदलने की ही बीड़ा उठा लिया है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि भारत का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर साल 2024 तक अमेरिकी स्टैंडर्ड्स के बराबर हो जाएगा। यह बयान बेहद अहम है। इसे पूरा करने के लिए काफी काम करना होगा। वैसे भी आवागमन को आसान बनाने के लिए सड़कों का अहम रोल होता है।