मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक हैरान कर देने वाली और अनोखी घटना सामने आई है जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। इस घटना में एक कुत्ते ने कार मालिक से ऐसा बदला लिया जिसकी कल्पना भी मुश्किल है। मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरानी जता रहे हैं। घटना 17 जनवरी की है जब तिरुपति पुरम कॉलोनी में रहने वाले प्रह्लाद सिंह घोषी अपनी कार से शादी में जा रहे थे। रास्ते में गलती से उनकी कार ने सड़क किनारे बैठे काले रंग के एक कुत्ते को हल्की चोट पहुंचा दी।