Get App

Viral Video: MP में कुत्ते ने चोट को रखा याद, 12 घंटे बाद लिया बदला

Viral Video: मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक कुत्ते ने बदला लेने की अनोखी घटना को अंजाम दिया। कार से चोट लगने के बाद कुत्ते ने 12 घंटे तक उस कार की तलाश की और उसे खरोंच कर नुकसान पहुंचाया। सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ कि यह वही कुत्ता था जिसे कार से चोट लगी थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 22, 2025 पर 1:48 PM
Viral Video: MP में कुत्ते ने चोट को रखा याद, 12 घंटे बाद लिया बदला
Viral Video: चोट लगने के बाद कुत्ता हुआ आक्रामक।

मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक हैरान कर देने वाली और अनोखी घटना सामने आई है जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। इस घटना में एक कुत्ते ने कार मालिक से ऐसा बदला लिया जिसकी कल्पना भी मुश्किल है। मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरानी जता रहे हैं। घटना 17 जनवरी की है जब तिरुपति पुरम कॉलोनी में रहने वाले प्रह्लाद सिंह घोषी अपनी कार से शादी में जा रहे थे। रास्ते में गलती से उनकी कार ने सड़क किनारे बैठे काले रंग के एक कुत्ते को हल्की चोट पहुंचा दी।

चोट लगने के बाद कुत्ता गुस्से में आ गया और कार का पीछा करने लगा। हालांकि कार तेजी से आगे बढ़ गई लेकिन कुत्ता यह बात नहीं भूला। 12 घंटे बाद उसने कार को ढूंढ़ निकाला और उसे स्क्रैच मारकर नुकसान पहुंचाया।

क्या है पूरा मामला?

17 जनवरी को जब प्रह्लाद सिंह घोषी अपने परिवार के साथ शादी में जा रहे थे। जैसे ही वे तिरुपति पुरम कॉलोनी से करीब 500 मीटर दूर पहुंचे एक जगह यूटर्न लेते समय काले रंग कुत्ते को हल्की चोट लग गई। चोट लगने के बाद कुत्ता बहुत आक्रामक हो गया और कार का पीछा करते हुए भौंकता रहा लेकिन घोषी ने जल्दी कार चलाकर वहां से निकल लिया। कुत्ता इस घटना को भूल नहीं पाया और बदला लेने की ठान ली। कुत्ता लगभग 12 घंटे तक उस कार की तलाश करता रहा। आखिरकार देर रात करीब एक बजे उसने उस कार को ढूंढ़ निकाला और उसे खरोंच मारकर नुकसान पहुंचा दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें