दिल्ली-NCR में हल्की ठंड के बाद अब गर्मी ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार, 9 से 13 मार्च 2025 के बीच तापमान में तेजी से वृद्धि देखने को मिलेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 31 से 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 13 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। हालांकि, आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन गर्मी का असर लगातार बढ़ेगा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में दिन के समय तेज धूप महसूस होगी और गर्म हवाएं भी चल सकती हैं।