देश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर लगभग खत्म होता हुआ नजर आ रहा है। दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश होने की संभावना काफी कम है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली और उसके आसपास इलाकों में आज आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। कई इलाकों में आसमान साफ रहेगा। जमीनी सतह पर तेज हवाएं चलेंगी। इनकी गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की आशंका जताई है। इसके अलावा पंजाब-हरियाणा में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है।