उत्तर भारत के सभी राज्यों में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक मौसम के अलग-अलग तेवर देखने को मिल रहे हैं। कहीं बर्फबारी तो कही बारिश तो कहीं कोहरे का प्रकोप जारी है। उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा-पंजाब, मध्य प्रदेश में शीतलहर से हालत खराब है। इसी बीच राजस्थान, हरियाणा और पंजाब, यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश हो सकती है। कोहरे की वजह से उत्तर भारत के राज्यों में चलने वाली अधिकतर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे देरी से चल रही हैं। इसके अलावा कई फ्लाइट्स भी कैंसिल कर दी गई हैं। कईयों का रूट डायवर्ट किया गया है।