First Maha Kumbh of Independent India: पौष पूर्णिमा स्नान के साथ उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी प्रयागराज में महाकुंभ मेला सोमवार (13 जनवरी) से शुरू हो गया। मेला अधिकारी के मुताबिक, सुबह साढ़े 9 बजे तक 60 लाख से अधिक लोगों ने संगम और गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज में गंगा के तट पर लगभग 40 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है। यह मेला 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी को समाप्त होगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समस्त श्रद्धालुओं, संत महात्माओं और कल्पवासियों का स्वागत करते हुए महाकुंभ के प्रथम स्नान की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने महाकुंभ को भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गरिमा का प्रतीक बताया।