विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारी और टीमें गुजरात के जामनगर में WHO ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन (GCTM) के डिजाइन को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं। GCTM रिसर्च सेंटर, डेटा लाइब्रेरी, टेक लाइब्रेरी, लर्निंग कल्चर्स और ट्रेनिंग क्लासरूम के साथ कई अन्य आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इस प्रोजेक्ट को इस सप्ताह आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक डॉ. ट्रेडोस गेब्रेयसस ने लॉन्च किया गया था।