Get App

गुजरात में बन रहे WHO के ट्रेडिशनल मेडिसिन सेंटर में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी? यहां जानिए सभी डिटेल

GCTM जामनगर से लोकप्रिय हिंदू तीर्थ स्थल द्वारका की ओर जाने वाले राजमार्ग पर 35 एकड़ में फैले विशाल बहु-मंजिल इमारत में तैयार हो रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 22, 2022 पर 5:21 PM
गुजरात में बन रहे WHO के ट्रेडिशनल मेडिसिन सेंटर में क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी? यहां जानिए सभी डिटेल
यह प्रोजेक्ट 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारी और टीमें गुजरात के जामनगर में WHO ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन (GCTM) के डिजाइन को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं। GCTM रिसर्च सेंटर, डेटा लाइब्रेरी, टेक लाइब्रेरी, लर्निंग कल्चर्स और ट्रेनिंग क्लासरूम के साथ कई अन्य आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इस प्रोजेक्ट को इस सप्ताह आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक डॉ. ट्रेडोस गेब्रेयसस ने लॉन्च किया गया था।

यह प्रोजेक्ट 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा। यह जामनगर से लोकप्रिय हिंदू तीर्थ स्थल द्वारका की ओर जाने वाले राजमार्ग पर 35 एकड़ में फैले विशाल बहु-मंजिला इमारत में तैयार हो रहा है। अधिकारियों ने बताया कि यह पूरी तरह से हाई-टेक होगा। WHO ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन में विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधाएं होंगी।

ये भी पढ़ें- महिलाओं की सुरक्षा के लिए यूपी की बसों में लगेंगे पैनिक बटन, CM योगी ने दिए कई अन्य अहम निर्देश

अधिकारियों ने कहा कि जामनगर में WHO ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन पारंपरिक चिकित्सा में वैश्विक परंपराओं और आधुनिक वैज्ञानिक प्रगति को प्रदर्शित करने वाली एक सुलभ, पर्यावरण के अनुकूल और इंटरैक्टिव फैसिलिटी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें