Get App

IFS officer suicide case: दिल्ली में आईएफएस अफसर ने की आत्महत्या, डिप्रेशन से जूझ रहे अधिकारी ने बिल्डिंग से लगाई छलांग

IFS officer suicide case: दिल्ली के हाई प्रोफाइल इलाके चाणक्यपुरी में शुक्रवार (7 मार्च) सुबह भारतीय विदेश सेवा (IFS) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अधिकारी की पहचान जितेंद्र रावत के रूप में हुई है। रावत डिप्रेशन से पीड़ित थे। उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे विदेश मंत्रालय की आवासीय सोसायटी में अपने रेजिडेंशियल बिल्डिंग की छत से छलांग लगा दी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 07, 2025 पर 3:21 PM
IFS officer suicide case: दिल्ली में आईएफएस अफसर ने की आत्महत्या, डिप्रेशन से जूझ रहे अधिकारी ने बिल्डिंग से लगाई छलांग
Jitendra Rawat suicide: डिप्रेशन से जूझ रहे जितेंद्र रावत ने अपनी बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है

Jitendra Rawat suicide Case: भारतीय विदेश सेवा (IFS) के एक सीनियर अधिकारी ने शुक्रवार (7 मार्च) को दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान जितेंद्र रावत (उम्र 35-40 वर्ष) के रूप में हुई है। शुरूआती जांच में कोई संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई है। सूत्रों ने बताया कि अधिकारी डिप्रेशन से पीड़ित थे। उनका इलाज चल रहा था। उनकी मां विदेश मंत्रालय (MEA) की सोसायटी की पहली मंजिल पर उनके साथ रह रही थीं।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्र ने बताया, "प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मृतक की पत्नी और बच्चे देहरादून में रहते हैं। वह पहली मंजिल पर रहते थे। उन्होंने चौथी मंजिल से छलांग लगाई।"

बताया जा रहा है कि उन्होंने शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे विदेश मंत्रालय की सोसायटी में अपने रेजिडेंशियल बिल्डिंग की छत से छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि मृतक आईएफएस अधिकारी जितेंद्र रावत उत्तराखंड के रहने वाले थे।

अधिकारी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि किसी साजिश की आशंका नहीं है। अधिकारी फिलहाल घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें