Jitendra Rawat suicide Case: भारतीय विदेश सेवा (IFS) के एक सीनियर अधिकारी ने शुक्रवार (7 मार्च) को दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान जितेंद्र रावत (उम्र 35-40 वर्ष) के रूप में हुई है। शुरूआती जांच में कोई संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई है। सूत्रों ने बताया कि अधिकारी डिप्रेशन से पीड़ित थे। उनका इलाज चल रहा था। उनकी मां विदेश मंत्रालय (MEA) की सोसायटी की पहली मंजिल पर उनके साथ रह रही थीं।