Operation Bhediya: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आतंक का पर्याय बने चार आदमखोर भेड़ियों को आखिरकार पकड़ लिया गया है। वन विभाग की टीम ने गुरुवार (29 अगस्त) को जिले की महसी तहसील में लोगों को निशाना बनाने वाले चौथे नर भेड़िए को पकड़ा। इससे पहले तीन भेड़ियों को वन विभाग पकड़ चुका है। बताया जा रहा है कि अभी दो भेड़िए इलाके में मौजूद हैं, जिन्हें पकड़ने के प्रयास जारी है। बहराइच में दो महीने में 8 लोगों की मौत और कम से कम 15 अन्य के घायल होने के बाद जिला वन विभाग ने इन हमलों के लिए जिम्मेदार भेड़ियों के झुंड को पकड़ने के लिए "ऑपरेशन भेड़िया" शुरू किया था।