Get App

Operation Bhediya: बहराइच में 8 बच्चों को मारने वाले 4 आदमखोर भेड़िए पकड़े गए, 2 अभी भी फरार, जानें कैसे शुरू हुआ 'ऑपरेशन भेड़िया'

Operation Bhediya: यूपी के बहराइच जिले में आठ लोगों की हत्या में शामिल चार आदमखोर भेड़ियों को पकड़ लिया गया है। पिछले दो महीनों में बहराइच में भेड़ियों के हमलों में अब तक सात बच्चों और एक महिला सहित कम से कम आठ लोगों की मौत हो चुकी है

Akhileshअपडेटेड Aug 29, 2024 पर 6:19 PM
Operation Bhediya: बहराइच में 8 बच्चों को मारने वाले 4 आदमखोर भेड़िए पकड़े गए, 2 अभी भी फरार, जानें कैसे शुरू हुआ 'ऑपरेशन भेड़िया'
Operation Bhediya: बहराइच में भेड़ियों के हमलों में 8 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 15 अन्य घायल हैं

Operation Bhediya: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आतंक का पर्याय बने चार आदमखोर भेड़ियों को आखिरकार पकड़ लिया गया है। वन विभाग की टीम ने गुरुवार (29 अगस्त) को जिले की महसी तहसील में लोगों को निशाना बनाने वाले चौथे नर भेड़िए को पकड़ा। इससे पहले तीन भेड़ियों को वन विभाग पकड़ चुका है। बताया जा रहा है कि अभी दो भेड़िए इलाके में मौजूद हैं, जिन्हें पकड़ने के प्रयास जारी है। बहराइच में दो महीने में 8 लोगों की मौत और कम से कम 15 अन्य के घायल होने के बाद जिला वन विभाग ने इन हमलों के लिए जिम्मेदार भेड़ियों के झुंड को पकड़ने के लिए "ऑपरेशन भेड़िया" शुरू किया था।

"आपरेशन भेड़िया (Operation Bhediya)" के प्रभारी कमांडर और बाराबंकी के डीएफओ आकाशदीप बधावन ने बताया, "हमने घाघरा नदी के कछार में स्थित सिसैया चूड़ामणि गांव के पास चारा बांधकर पिंजरे और नदी किनारे बड़े-बड़े जाल लगाए थे।"

उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह नदी के किनारे लगे जाल में फंसते ही भेड़िए को पिंजरे में कैद कर लिया गया। उन्होंने पीटीआई को कहा, "पकड़ा गया भेड़िया पूर्ण वयस्क नर है। हमें हमलावर भेड़िए के जो पद चिह्न मिले हैं। वह करीब 9 से 10 सेंटीमीटर के हैं। इस नर भेड़िए के पद चिह्न भी 9-10 सेंटीमीटर ही दिख रहे हैं।"

बधावन ने बताया कि इस जंगली जानवर को कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार के पशु डॉक्टर दीपक वर्मा की देखरेख में वन रेंज कार्यालय में रखा गया है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व तीन भेड़िए पकड़े गए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें