Women's Reservation Bill: लोकसभा ने बुधवार 20 सितंबर को महिला आरक्षण बिल (नारीशक्ति वंदन विधेयक) को मंजूरी दे दी जिसमें संसद के निचले सदन और राज्य विधानसभाओं में 33 फीसदी सीट महिलाओं के लिए रिजर्व करने का प्रावधान है। विधेयक पर निचले सदन में करीब 8 घंटे की चर्चा हुई। कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के जवाब के बाद मत विभाजन के जरिए इसे स्वीकृति दी गई। विधेयक के पक्ष में 454 वोट पड़े और विरोध में 2 वोट पड़े। विधेयक पारित किए जाने के दौरान सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे।