आज वर्ल्ड एड्स डे है। दुनिया भर में 1 दिसंबर को एड्स (एक्वायर्ड इम्यूलनो डेफिसिएंशी सिंड्रोम) दिवस मनाया जाता है। यह महारोग पूरी दुनिया में तेजी से पांव पसार रहा है। इस घातक बीमारी की चपेट में हर साल लाखों लोग आ रहे हैं। एचआईवी पॉजटिव होने का मतलब आम तौर पर जिंदगी का अंत मान लिया जाता है। लेकिन यह अधूरा सच हैं और डाक्टरों के मुताबिक एच आई वी पॉजीटिव लोग भी सामान्य आदमी की तरह लम्बे समय तक जीवन जी सकते हैं। हर साल एक थीम के साथ जन जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इस बार की थीम है-टेक द राइट पाथ: माय हेल्थ, माय राइट यानी सही मार्ग अपनाएं: मेरी सेहत मेरा अधिकार।