यूएई के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की हालिया भारत यात्रा के बाद अब सामने आ रहा है कि वहां के एक बैंक की नजर एक भारतीय बैंक पर है। इसे लेकर अरबों डॉलर का सौदा हो सकता है। यह खुलासा यूएई के राजदूत अब्दुलनासिर अलशाली ने सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में किया। हालांकि मार्केट की संवेदनशीलता को देखते हुए उन्होंने यह नहीं बताया कि किस बैंक में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के लिए यह बातचीत हो रही है। यूएई के राजदूत के मुताबिक बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है। इसके तहत भारतीय बैंक में अरबों डॉलर का निवेश हो सकता है जो दोनों देशों के बीच बढ़ती आर्थिक साझेदारी को दिखाता है।
