उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में राप्ती नदी में कोविड संक्रमित एक व्यक्ति का शव फेंकने का वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले को पुलिस ने दर्ज कर लिया है।
ऑनलाइन वायरल हो रहे इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (Chief Medical Officer -CMO) डॉ विजय बहादुर सिंह (Dr VB Singh) ने बयान जारी कर कहा है कि शव फेकने वाले परिजनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
राप्ती नदी में फेंका जा रहा शव सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ के रहने वाले 45 साल के प्रेमनाथ मिश्र का है। CMO ने बताया कि वो पड़ोसी जिले सिद्धार्थ नगर के निवासी हैं। 25 मई को तबियत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने 28 मई को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सीएमओ ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत प्रेमनाथ मिश्र के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया था।
बता दें कि मृतक के शव को बलरामपुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के पास बहने वाली राप्ती नदी में फेंक दिया गया था। वीडियो में दिख रहे आरोपी ने शव को पुल के नीचे बहने वाली नदी में फेंक दिया। एक आरोपी ने PPE किट पहन रखी थी।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।