Get App

UP: बलरामपुर के राप्ती नदी परिजनों ने फेंक दिया कोरोना संक्रमित मरीज का शव, वायरल हुआ वीडियो

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में कोरोना संक्रमित शख्स की मौत के बाद उसके शव को राप्ती नदी में फेंक दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 31, 2021 पर 10:25 AM
UP: बलरामपुर के राप्ती नदी परिजनों ने फेंक दिया कोरोना संक्रमित मरीज का शव, वायरल हुआ वीडियो

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में राप्ती नदी में कोविड संक्रमित एक व्यक्ति का शव फेंकने का वीडियो वायरल हुआ है। इस मामले को पुलिस ने दर्ज कर लिया है।

ऑनलाइन वायरल हो रहे इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (Chief Medical Officer -CMO) डॉ विजय बहादुर सिंह (Dr VB Singh) ने बयान जारी कर कहा है कि शव फेकने वाले परिजनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

राप्ती नदी में फेंका जा रहा शव सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ के रहने वाले 45 साल के प्रेमनाथ मिश्र का है। CMO ने बताया कि वो पड़ोसी जिले सिद्धार्थ नगर के निवासी हैं। 25 मई को तबियत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने 28 मई को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सीएमओ ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत प्रेमनाथ मिश्र के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें