उत्तर प्रदेश (UP) में माफियाओं के खिलाफ STF की कार्रवाई जारी है। इस क्रम में यूपी का एक वांछित अपराधी सवा लाख रुपये का इनामी बदमाश गुफरान (Gufran) एनकाउंटर में ढेर हो गया है। मंगलवार सुबह 1,25,000 रुपये के इनामी गुफरान को STF की टीम ने घेर लिया और इसके बाद एनकाउंटर में उसे मार गिराया। पुलिस ने बताया कि कौशांबी जिले के समदा इलाके में यह मुठभेड़ हुई। कौशांबी में सुबह करीब 5 बजे मुठभेड़ के दौरान गुफरान को गोली लगी। इसके बाद अपराधी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुफरान के खिलाफ प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर जिले में हत्या, लूट और डकैती के मामले दर्ज हैं।
