Get App

Vande Bharat: राजस्थान को पहली बार वंदे भारत की सौगात, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, कहा – गहलोत के दोनों हाथ में लड्डू

Vande Bharat: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह राजस्थान की पहली और दिल्ली से चलने वाली चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस है। ट्रेन एक मामले में बाकी ट्रेनों से थोड़ा अलग है। यह दुनिया की पहली सेमी हाईस्पीड पैसेंजर ट्रेन है जो हाईराइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) पर दौड़ेगी

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Apr 12, 2023 पर 12:37 PM
Vande Bharat: राजस्थान को पहली बार वंदे भारत की सौगात, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, कहा – गहलोत के दोनों हाथ में लड्डू
यह राजस्थान की पहली और देश की 14वीं वंदे भारत ट्रेन है

Vande Bharat: राजस्थान को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस मिल गई है। दिल्ली से अजमेर रूट पर यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन के चलने की वजह से राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पहुंचना आसान हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आधुनिक वंदे भारत ट्रेन राजस्थान को गति देने में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि मैं गहलोत जी का खास तौर से आभार व्यक्त करना चाहता हूं। वो संकट के दौर से गुजर रहे हैं। इसके बाद भी विकास के काम के लिए समय निकालकर आए हैं। रेलवे के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मैं उनका स्वागत, अभिनंदन करता हूं।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि गहलोत जी, आपके तो दो-दो हाथ में लड्डू है। आपके रेलमंत्री राजस्थान के हैं। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन भी राजस्थान के हैं। जो काम आजादी के तुरंत बाद होना चाहिए था, अब तक नहीं हो पाया। आपका मुझ पर इतना भरोसा है कि आपने वह काम भी मेरे सामने रखे हैं। एक मित्र के नाते जो भरोसा रखते हैं, उसका मैं आभार व्यक्त करता हूं।

दुनिया की पहली हाईस्पीड पैसेंजर 

राजस्थान को मिली यह पहली वंदे भारत ट्रेन है। देश में यह 14वीं वंदे भारत ट्रेन चल रही है। यह दिल्ली कैंट से यह जयपुर के रास्ते चलेगी। दिल्ली-जयपुर रूट के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस में बदलाव करना पड़ा है। इसकी वजह यह है कि इस रूट पर डबल-डेकर ट्रेन चलती है। यानी इस रूट पर इलेक्ट्रिसिटी वायर्स की ऊंचाई ज्यादा है। अब तक चलाई गई 13 वंदे भारत ट्रेनों के साथ इस तरह की समस्या नहीं थी। इस कारण रेलवे को दिल्ली-जयपुर रूट के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस में बदलाव करना पड़ा है। यह दुनिया की पहली हाईस्पीड पैसेंजर ट्रेन होगी जो हाईराइज ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) पर दौड़ेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें