Vande Bharat: राजस्थान को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस मिल गई है। दिल्ली से अजमेर रूट पर यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन के चलने की वजह से राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पहुंचना आसान हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आधुनिक वंदे भारत ट्रेन राजस्थान को गति देने में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि मैं गहलोत जी का खास तौर से आभार व्यक्त करना चाहता हूं। वो संकट के दौर से गुजर रहे हैं। इसके बाद भी विकास के काम के लिए समय निकालकर आए हैं। रेलवे के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मैं उनका स्वागत, अभिनंदन करता हूं।
