Get App

Rainfall Alert: यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश! IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, हिमाचल में 107 सड़कें बंद

IMD Rainfall Alert: हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में जारी भारी बारिश से 107 सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि 27 जून से 19 अगस्त के बीच बारिश से जुड़ी घटनाओं में 126 लोगों की मौत हो गई। आसमान से बरसी आफत से राज्य को करीब 1,173 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है

Akhileshअपडेटेड Aug 20, 2024 पर 4:04 PM
Rainfall Alert: यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश! IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, हिमाचल में 107 सड़कें बंद
IMD Rainfall Alert: यूपी, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल समेत कई राज्यों में बारिश होगी

IMD Rainfall Alert: इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने अगले 24 घंटे के दौरान देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिन राज्यों में 24 घंटे से 48 घंटे के दौरान भारी बारिश होने की आशंका है, उनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, पुडुचेरी और केरल शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की वजह से 107 सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में IMD ने संकेत दिया कि दक्षिणी बांग्लादेश पर एक कम दबाव का क्षेत्र अगले तीन दिनों में पूर्वी और पूर्व-मध्य भारत में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम कार्यालय ने कहा, "दक्षिणी बांग्लादेश पर कम दबाव का क्षेत्र अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वी और पूर्व-मध्य भारत में भारी से बहुत भारी बारिश का कारण बन सकता है।" फोरकास्ट में कहा गया है, "अगले 2-3 दिनों के दौरान केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है।"

इन राज्यों में बारिश की चेतावनी

- IMD के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि बिहार, छत्तीसगढ़ और दक्षिण प्रायद्वीपीय क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश की गतिविधि की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश जैसे उत्तर-पश्चिमी राज्यों में आगामी 5-7 दिनों में भारी बारिश होने की आशंका है। इस दौरान दिल्ली-NCR में हल्की बारिश होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें