IMD Rainfall Alert: इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने अगले 24 घंटे के दौरान देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिन राज्यों में 24 घंटे से 48 घंटे के दौरान भारी बारिश होने की आशंका है, उनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप, पुडुचेरी और केरल शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की वजह से 107 सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है।