पूरा उत्तर भारत गर्मी से बेहाल है। लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों में ऐसी गर्मी नहीं पड़ी थी। दिल्ली स्थित थिंकटैंक सेंटर फॉर साइंस एंड इनवायरमेंट (CSE) की एक स्टडी से पता चला है कि रात में शहरों में पारा उतना नहीं घट रहा है जितना 2001-2010 के दौरान घटता था। इस स्टडी के लिए छह बड़े शहरों के तापमान का विश्लेषण किया गया। इनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु शामिल थे। स्टडी के लिए 23 साल यानी जनवरी 2001 से अप्रैल 2014 तक के तापमान को लिया गया।