विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक कोरोना वायरस (Coronavirus) के अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) का BA.2 नामक एक नया सब-वेरिएंट पाया गया है और कुछ अध्ययनों से संकेत मिलता है कि यह ओरिजिनल वेरिएंट की तुलना में और भी अधिक संक्रामक हो सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि ओमीक्रोन का नया वेरिएंट BA.2 बहुत तेजी से फैल रहा है और अब तक यह 57 देशों में पाया जा चुका है।