Get App

Omicron का नया वेरिएंट BA.2 कितना खतरनाक और अलग है? क्या हमें चिंता करनी चाहिए? जानें सभी सवालों के जवाब

Coronavirus सैंपलों का 93 प्रतिशत कवर करने वाला ओमीक्रोन वेरिएंट के कई अलग-अलग सब-वेरिएंट्स हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 03, 2022 पर 12:37 PM
Omicron का नया वेरिएंट BA.2 कितना खतरनाक और अलग है? क्या हमें चिंता करनी चाहिए? जानें सभी सवालों के जवाब
विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि ओरिजिनल वेरिएंट BA.1 की तुलना में BA.2 ज्यादा गंभीर नहीं लगता है, हालांकि अभी डिटेल स्टडी चल रहा है

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक कोरोना वायरस (Coronavirus) के अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) का BA.2 नामक एक नया सब-वेरिएंट पाया गया है और कुछ अध्ययनों से संकेत मिलता है कि यह ओरिजिनल वेरिएंट की तुलना में और भी अधिक संक्रामक हो सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि ओमीक्रोन का नया वेरिएंट BA.2 बहुत तेजी से फैल रहा है और अब तक यह 57 देशों में पाया जा चुका है।

WHO ने कहा कि पिछले महीने एकत्र किए गए सभी कोरोनावायरस सैंपलों का 93 प्रतिशत कवर करने वाला ओमीक्रोन वेरिएंट के कई अलग-अलग सब-वेरिएंट्स हैं। इनमें BA.1, BA.1.1, BA.2 और BA.3 जैसे सब-वेरिएंट शामिल हैं।

WHO के मुताबिक, दुनियाभर में सामने आए ओमीक्रोन के मामलों में BA.1 सबसे खास है। यही ओमीक्रोन का ओरिजिनल वर्जन भी है, लेकिन ब्रिटेन, डेनमार्क और ऑस्ट्रेलिया समेत 50 से अधिक देशों में BA.2 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बता दें किओमीक्रोन का पता दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका में चला था और दो महीनों से कम समय में यह पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले लिया।

BA.2 ओरिजिनल वेरिएंट की तुलना में कितना खतरनाक है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें