Get App

2021 के 10 सबसे बड़े आईपीओ, जो रहे सुर्खियों में, आइए डालते हैं इन पर एक नजर

Specialty chemical बनाने वाली कंपनी Chemplast Sanmar का आईपीओ 2021 में आनेवाला 10वां सबसे बड़ा आईपीओ था।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 27, 2021 पर 3:35 PM
2021 के 10 सबसे बड़े आईपीओ, जो रहे सुर्खियों में, आइए डालते हैं इन पर एक नजर
फूड डिलिवरी कंपनी Zomato जुलाई 2021 में अपने आईपीओ के जरिए 9,375 करोड़ रुपये जुटाए। इसकी इश्यू प्राइस 76 रुपये प्रति शेयर थी।

2021 में कुल 65 कंपनियां बाजार में आईपीओ लेकर आई और इनके जरिए 1.31 लाख करोड़ रुपये जुटाए गए जो कि 2017 के पिछले रिकॉर्ड वर्ष की तुलना में 74.6 फीसदी ज्यादा है। 2021 प्राइमरी मार्केट में कुल फंड रेजिंग, इश्यू साइज, सब्सक्रिब्शन और लिस्टिंग प्रीमियम जैसे कई नजरियों से रिकॉर्ड बनाता दिखा। हालांकि जानकारों का यह भी कहना है कि 2022 भी प्राइमरी मार्केट के लिए काफी मजबूत रह सकता है। डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम की ऑपरेटर One97 Communications ने अपने आईपीओ के जरिए इस साल 18300 करोड़ रुपये जुटाए जो कि भारतीय कैपिटल मार्केट के इतिहास में सबसे बड़ी राशि के रुप में दर्ज हो गया। हालांकि इस आईपीओ को निवेशकों की तरफ से ठंडा रिस्पॉन्स मिला।

आइए 2021 में आए बड़े आईपीओ पर डालें एक नजर

डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम की संचालक One97 Communications इस साल 18,300 करोड़ रुपये का इश्यू लेकर आई जो भारतीय कैपिटल मार्केट के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा इश्यू था। इसकी इश्यू प्राइस 2,150 रुपये प्रति शेयर थी। इस ऑफर को निवेशकों से ठंडा रिस्पॉन्स मिला। यह आईपीओ किसी तरह 1.89 गुणा सब्सक्राइब हुआ था।

फूड डिलिवरी कंपनी Zomato जुलाई 2021 में अपने आईपीओ के जरिए 9,375 करोड़ रुपये जुटाए। इसकी इश्यू प्राइस 76 रुपये प्रति शेयर थी। इस इश्यू को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। यह इश्यू 38 गुणा से ज्यादा भरा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें