2021 में कुल 65 कंपनियां बाजार में आईपीओ लेकर आई और इनके जरिए 1.31 लाख करोड़ रुपये जुटाए गए जो कि 2017 के पिछले रिकॉर्ड वर्ष की तुलना में 74.6 फीसदी ज्यादा है। 2021 प्राइमरी मार्केट में कुल फंड रेजिंग, इश्यू साइज, सब्सक्रिब्शन और लिस्टिंग प्रीमियम जैसे कई नजरियों से रिकॉर्ड बनाता दिखा। हालांकि जानकारों का यह भी कहना है कि 2022 भी प्राइमरी मार्केट के लिए काफी मजबूत रह सकता है। डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम की ऑपरेटर One97 Communications ने अपने आईपीओ के जरिए इस साल 18300 करोड़ रुपये जुटाए जो कि भारतीय कैपिटल मार्केट के इतिहास में सबसे बड़ी राशि के रुप में दर्ज हो गया। हालांकि इस आईपीओ को निवेशकों की तरफ से ठंडा रिस्पॉन्स मिला।