Get App

Aadhar Housing Finance IPO: 8 मई को खुलेगा इस हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ, ₹3,000 करोड़ जुटाने का प्लान

Aadhar Housing Finance IPO: आधार हाउसिंग फाइनेंस का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अगले हफ्ते 8 मई को बोली के लिए खुलेगा। ब्लैकस्टोन ग्रुप के निवेश वाली इस कंपनी ने IPO से करीब 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। कंपनी ने बताया कि वह शेयरों के प्राइस बैंड का अगले एक-दो दिन में ऐलान करेगी

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 02, 2024 पर 7:18 AM
Aadhar Housing Finance IPO: 8 मई को खुलेगा इस हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ, ₹3,000 करोड़ जुटाने का प्लान
Aadhar Housing Finance IPO: यह अगले हफ्ते बोली के लिए खुलने वाला तीसरा आईपीओ होगा

Aadhar Housing Finance IPO: आधार हाउसिंग फाइनेंस का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अगले हफ्ते 8 मई को बोली के लिए खुलेगा। ब्लैकस्टोन ग्रुप के निवेश वाली इस कंपनी ने IPO से करीब 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। कंपनी ने बताया कि वह शेयरों के प्राइस बैंड का अगले एक-दो दिन में ऐलान करेगी। इसके साथ ही यह अगले हफ्ते खुलने वाला तीसरा IPO होगा। आधार हाउसिंग फाइनेंस के अलावा इंडिजेन (Indegene) और टीबीओ टेक (TBO Tek) के आईपीओ भी अगले हफ्ते बोली के लिए खुल रहे हैं।

आधार हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ में पैसा लगाने की आखिरी तारीख 10 मई है। कंपनी के 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं करीब 2,000 करोड़ रुपये के शेयरों को इसके प्रमोटर BCP टोप्को की ओर से बिक्री के लिए रखा जाएगा।

बता दें कि BCP टोप्को Pte, ब्लैकस्टोन ग्रुप की सहयोगी फर्मों की ओर से मैनेज की जाने वाला एक फंड्स है। इसके पास आधार हाउसिंग फाइनेंस की 98.72 फीसदी हिस्सेदारी है। असल में यह जून 2019 से ही कंपनी की प्रमोटर है। कंपनी की बाकी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। इसमें ICICI बैंक भी शामिल है, जिसके पास इसकी 1.18 फीसदी हिस्सेदारी है।

कंपनी ने पहले अपने IPO के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी, लेकिन अब उसने इसका साइज घटाकर 3,000 करोड़ रुपये कर दिया है। ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक, जनवरी 2024 में डॉक्यूमेंट्स जमा कराते समय कंपनी की योजना 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर और 4,000 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) लाने की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें