Adani Wilmar IPO: देश की सबसे बड़ी FMCG फूड कंपनियों में से एक Adani Wilmer ने 25 जनवरी को 15 एंकर इनवेस्टर्स से 939.9 करोड़ रुपए जुटाए हैं। कंपनी का इश्यू 27 जनवरी को खुल रहा है। कंपनी ने BSE को दी गई जानकारी में बताया है कि कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स को 4.08 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए हैं। कंपनी ने इश्यू के अपर प्राइस बैंड 230 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से शेयर जारी किया है।