Get App

Aegis Vopack Terminals IPO: पहले ही दिन 6% हुआ सब्सक्राइब, रिटेल निवेशकों ने दिखाई ज्यादा दिलचस्पी, जानिए लेटेस्ट GMP

Aegis Vopack Terminals IPO: पहले दिन QIB की कैटेगरी को 7% सब्सक्रिप्शन, गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटे को 1% सब्सक्रिप्शन वहीं रिटेल निवेशकों के हिस्से को 12% सब्सक्रिप्शन मिला। इससे ये साफ है कि छोटे निवेशक इसमें ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड May 26, 2025 पर 2:36 PM
Aegis Vopack Terminals IPO: पहले ही दिन 6% हुआ सब्सक्राइब, रिटेल निवेशकों ने दिखाई ज्यादा दिलचस्पी, जानिए लेटेस्ट GMP
Aegis Vopack Terminals IPO पहले ही दिन 6% हुआ सब्सक्राइब

Aegis Vopack Terminals IPO: एजिस वोपैक टर्मिनल्स लिमिटेड का आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। IPO के ओपन होते ही निवेशकों ने जबरदस्त उत्साह दिखाते हुए पहले ही दिन 6% सब्सक्राइब कर लिया है। बता दें कि एजिस वोपैक टर्मिनल्स लिमिटेड, एजिस लॉजिस्टिक्स और नीदरलैंड्स की रॉयल वोपैक के बीच एक जॉइंट वेंचर है। एक रिपोर्ट के अनुसार, यह भारत में LPG और विभिन्न तरल उत्पादों के लिए टैंक स्टोरेज टर्मिनलों का संचालन करने वाली बड़ी कंपनियों में से एक है। यह IPO 2 जून को NSE और BSE दोनों पर लिस्ट होगा।

पहले ही दिन हुआ 6% सब्सक्राइब 

दोपहर 12:50 बजे तक के NSE डेटा के अनुसार पहले दिन की बोली में एजिस वोपाक IPO को कुल 6% सब्सक्रिप्शन मिला है। 2800 करोड़ रुपये के इस IPO में ऑफर किए गए 6.90 करोड़ शेयरों के मुकाबले फिलहाल 43.66 लाख शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) की कैटेगरी को 7% सब्सक्रिप्शन मिला है। गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटे को 1% सब्सक्रिप्शन वहीं रिटेल निवेशकों के हिस्से को 12% सब्सक्रिप्शन मिला। इससे ये पता चलता है कि छोटे निवेशक इसमें ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

इससे पहले एजिस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड की सहायक कंपनी एजिस वोपाक टर्मिनल्स ने एंकर निवेशकों से 1260 करोड़ रुपये जुटाए थे।

ये है एजिस वोपाक IPO की पूरी जानकारी

एजिस वोपाक IPO का प्राइस बैंड 223 रुपये से 235 रुपये प्रति शेयर है। यह 26 मई को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 28 मई को बंद होगा। 235 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी की वैल्यूएशन करीब 26000 करोड़ रुपये होगा। कंपनी के RHP के अनुसार, यह 2800 करोड़ रुपये का IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें