Aegis Vopack Terminals IPO: एजिस वोपैक टर्मिनल्स लिमिटेड का आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। IPO के ओपन होते ही निवेशकों ने जबरदस्त उत्साह दिखाते हुए पहले ही दिन 6% सब्सक्राइब कर लिया है। बता दें कि एजिस वोपैक टर्मिनल्स लिमिटेड, एजिस लॉजिस्टिक्स और नीदरलैंड्स की रॉयल वोपैक के बीच एक जॉइंट वेंचर है। एक रिपोर्ट के अनुसार, यह भारत में LPG और विभिन्न तरल उत्पादों के लिए टैंक स्टोरेज टर्मिनलों का संचालन करने वाली बड़ी कंपनियों में से एक है। यह IPO 2 जून को NSE और BSE दोनों पर लिस्ट होगा।