Get App

Aegis Vopak IPO: सोमवार को होगी लिस्टिंग; खरीदें, बेचें या होल्ड करें... जानिए एक्सपर्ट से

Aegis Vopak Terminals के शेयर सोमवार (3 जून) को बाजार में लिस्ट होंगे। IPO को QIB से अच्छी मांग मिली, लेकिन रिटेल से कमजोर प्रतिक्रिया रही। आइए जानते हैं कि लिस्टिंग गेन को लेकर एक्सपर्ट की राय है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 01, 2025 पर 10:36 PM
Aegis Vopak IPO: सोमवार को होगी लिस्टिंग; खरीदें, बेचें या होल्ड करें... जानिए एक्सपर्ट से
Aegis Vopak Terminals भारत की सबसे बड़ी थर्ड-पार्टी लिक्विड और एलपीजी स्टोरेज टर्मिनल ऑपरेटर है।

Aegis Logistics की सब्सिडियरी Aegis Vopak Terminals Ltd के शेयर सोमवार, 3 जून को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे। कंपनी के ₹235 प्रति शेयर के अपर प्राइस बैंड पर इश्यू को कुल मिलाकर 2.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। हालांकि, रिटेल और नॉन-इंस्टिट्यूशनल कैटेगरी से कमजोर प्रतिक्रिया देखने को मिली।

कंपनी के IPO को 6.90 करोड़ शेयरों के मुकाबले 14.43 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। क्यूआईबी कैटेगरी में सब्सक्रिप्शन 3.30 गुना रहा। वहीं, रिटेल कैटेगरी में 77% और नॉन-इंस्टिट्यूशनल इनवेस्टर्स से 56% सब्सक्रिप्शन दर्ज हुआ

इससे पहले, कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹1,260 करोड़ जुटाए थे। इश्यू का प्राइस बैंड ₹223–₹235 प्रति शेयर तय किया गया था।

कंपनी की स्थिति और वैल्यूएशन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें