Get App

MG Motor भी करेगी भारतीय शेयर बाजार में एंट्री, कंपनी ने IPO के लिए बनाया ये प्लान

ऑटोमोबाइल कंपनी जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया (JSW MG Motor India) भी भारतीय शेयर बाजार में एंट्री की तैयारी कर रही है। यह भारत के जेएसडब्ल्यू ग्रुप और चीन के SAIC मोटर की ज्वाइंट वेंचर कंपनी है। कंपनी की योजना अगले 3 सालों के अंदर अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की है। इस मामले से वाकिफ दो सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 18, 2024 पर 6:22 PM
MG Motor भी करेगी भारतीय शेयर बाजार में एंट्री, कंपनी ने IPO के लिए बनाया ये प्लान
MG मोटर इंडिया ने साल 2019 में भारत में कारोबार शुरू किया था

ऑटोमोबाइल कंपनी जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया (JSW MG Motor India) भी भारतीय शेयर बाजार में एंट्री की तैयारी कर रही है। यह भारत के जेएसडब्ल्यू ग्रुप और चीन के SAIC मोटर की ज्वाइंट वेंचर कंपनी है। कंपनी की योजना अगले 3 सालों के अंदर अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की है। इस मामले से वाकिफ दो सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि IPO के आने से पहले उद्योगपति सज्जन जिंदल की अगुआई वाला JSW ग्रुप, कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 51 फीसदी तक ले जाएगा।

एक सूत्र ने बताया, "JSW ग्रुप ने इस ज्वाइंट वेंचर कंपनी में 5,000 करोड़ रुपये की नई इक्विटी का निवेश किया है। साथ ही कंपनी ने प्राइमरी इक्विटी निवेश के जरिए आगे भीनिवेश करने की योजना बनाई है। इससे इस ज्वाइंच वेंचर में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 51 प्रतिशत हो जाएगी।"

फिलहाल JSW ग्रुप के पास कंपनी में 35 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। वहीं प्राइवेट इक्विटी फंड एवरस्टोन कैपिटल के पास 8 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। इसके अलावा करीब 8 फीसदी हिस्सेदारी विभिन्न डीलर्स (ट्रस्ट के जरिए) और कर्मचारियों (ESOP के जरिए) के पास हैं। कंपनी की बाकी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी SAIC के पास है।

JSW MG मोटर इंडिया ने हालांकि ऐसी किसी योजना से इनकार किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें