ऑटोमोबाइल कंपनी जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया (JSW MG Motor India) भी भारतीय शेयर बाजार में एंट्री की तैयारी कर रही है। यह भारत के जेएसडब्ल्यू ग्रुप और चीन के SAIC मोटर की ज्वाइंट वेंचर कंपनी है। कंपनी की योजना अगले 3 सालों के अंदर अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की है। इस मामले से वाकिफ दो सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि IPO के आने से पहले उद्योगपति सज्जन जिंदल की अगुआई वाला JSW ग्रुप, कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 51 फीसदी तक ले जाएगा।