Agarwal Toughened Glass IPO Opens: टेंपर्ड ग्लास बनाने वाली अग्रवाल टफेनेड ग्लास का ₹62.64 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ आज खुल गया है। सात एंकर निवेशकों से यह पहले ही 17.82 करोड़ रुपये जुटा चुकी है और उन्हें 108 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। अब ग्रे मार्केट में बात करें तो आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से इसके शेयर 9 रुपये यानी 8.33% की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से आईपीओ में निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए।