Get App

Ajax Engineering का IPO 10 फरवरी से, केदारा कैपिटल पूरी हिस्सेदारी बेचकर करेगी एग्जिट

Ajax Engineering IPO: कंपनी के प्रमोटर कृष्णास्वामी विजय, कल्याणी विजय, जैकब जितेन जॉन, जैकब हेन्सन फैमिली ट्रस्ट और सूजी जॉन ने OFS में बिक्री के लिए 1.27 करोड़ इक्विटी शेयर पेश किए हैं। अजाक्स इंजीनियरिंग का वित्त वर्ष 2023-24 में मुनाफा 65.7 प्रतिशत बढ़कर 225.1 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू 51.3 प्रतिशत बढ़कर 1,741.4 करोड़ रुपये हो गया

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 05, 2025 पर 3:44 PM
Ajax Engineering का IPO 10 फरवरी से, केदारा कैपिटल पूरी हिस्सेदारी बेचकर करेगी एग्जिट
IPO खर्च निकालने के बाद Ajax Engineering IPO की पूरी आय शेयर बिक्री करने वाले शेयरहोल्डर्स के पास जाएगी।

Ajax Engineering IPO: सेल्फ-लोडिंग कंक्रीट मिक्सर बनाने वाली अजाक्स इंजीनियरिंग का IPO 10 फरवरी को खुलने वाला है। कंपनी ने 4 फरवरी को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया। एंकर निवेशक 7 फरवरी को बोली लगा सकेंगे। IPO की क्लोजिंग 12 फरवरी को होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 13 फरवरी को फाइनल होगा और शेयर बाजार में अजाक्स इंजीनियरिंग की लिस्टिंग 17 फरवरी को होगी।

IPOमें कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 2.01 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। नए शेयर जारी नहीं होंगे। IPO खर्च निकालने के बाद IPO की पूरी आय, शेयर बिक्री करने वाले शेयरहोल्डर्स के पास जाएगी।

केदारा कैपिटल करेगी कंपनी से एग्जिट

अजाक्स इंजीनियरिंग के प्रमोटर कृष्णास्वामी विजय, कल्याणी विजय, जैकब जितेन जॉन, जैकब हेन्सन फैमिली ट्रस्ट और सूजी जॉन ने ओएफएस में बिक्री के लिए 1.27 करोड़ इक्विटी शेयर पेश किए हैं। वहीं एकमात्र निवेशक केदारा कैपिटल फंड II एलएलपी 74.36 लाख शेयरों या 6.5 प्रतिशत की अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचकर अजाक्स इंजीनियरिंग से बाहर निकल जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें