Ajax Engineering IPO: सेल्फ-लोडिंग कंक्रीट मिक्सर बनाने वाली अजाक्स इंजीनियरिंग का IPO 10 फरवरी को खुलने वाला है। कंपनी ने 4 फरवरी को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया। एंकर निवेशक 7 फरवरी को बोली लगा सकेंगे। IPO की क्लोजिंग 12 फरवरी को होगी। इसके बाद अलॉटमेंट 13 फरवरी को फाइनल होगा और शेयर बाजार में अजाक्स इंजीनियरिंग की लिस्टिंग 17 फरवरी को होगी।
