Get App

Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO: 30 जुलाई से लगा सकेंगे पैसे, ग्रे मार्केट में अभी से भाग रहा शेयर

Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO Details: एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स की शुरुआत 2004 में हुई थी। IPO में 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। लगभग 15 करोड़ रुपये के शेयर कंपनी के एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 27, 2024 पर 1:53 PM
Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO: 30 जुलाई से लगा सकेंगे पैसे, ग्रे मार्केट में अभी से भाग रहा शेयर
Akums Drugs and Pharmaceuticals के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 6 अगस्त को होगी।

Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO: एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स का पब्लिक इश्यू 30 जुलाई को खुलने जा रहा है। कंपनी इससे 1,856.74 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO में 646-679 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड और 22 शेयरों के लॉट साइज में 1 अगस्त तक पैसे लगाए जा सकेंगे। IPO खुलने से पहले ही कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में ट्रेड करने लगे हैं और लिस्टिंग अच्छे प्रीमियम पर होने की उम्मीद है।

investorgain.com के मुताबिक, एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स के शेयर ग्रे मार्केट में IPO के अपर प्राइस बैं​ड 679 रुपये से 160 रुपये या 23.56 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस आधार पर शेयर 839 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकता है। शेयरों का अलॉटमेंट 2 अगस्त को फाइनल हो सकता है और लिस्टिंग BSE और NSE पर 6 अगस्त को होगी। एंकर निवेशक 29 जुलाई को बोली लगा सकेंगे।

कितनी पुरानी है कंपनी

एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स की शुरुआत 2004 में हुई थी। कंपनी एक फार्मास्यूटिकल CDMO (कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन) है। यह भारत और विदेश में फार्मा प्रोडक्ट्स की विस्तृत रेंज की पेशकश करती है। कंपनी के प्रमोटर संजीव जैन, संदीप जैन और Akums Master Trust हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें