Amanta Healthcare IPO: फार्मा कंपनी Amanta Healthcare के आईपीओ को दूसरे दिन भी निवेशकों का जोरदार रिस्पांस मिला हैं। 126 करोड़ रुपये का यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन 12 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है। NSE के आंकड़ों के मुताबिक,इस आईपीओ को 70 लाख शेयरों के मुकाबले 8 करोड़ से ज्यादा शेयरों के लिए बोलियां मिलीं है। सब्सक्राइब करने के मामले में गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) सबसे आगे हैं।