Get App

Amanta Healthcare IPO: दूसरे दिन 12 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब, जानिए कितना है लेटेस्ट GMP?

Amanta Healthcare IPO: इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹120 से ₹126 प्रति शेयर है। निवेशक कम से कम 119 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए ऊपरी प्राइस बैंड पर ₹14,994 का निवेश करना होगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 4:07 PM
Amanta Healthcare IPO: दूसरे दिन 12 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब, जानिए कितना है लेटेस्ट GMP?
Amanta Healthcare IPO के रिटेल निवेशकों का हिस्सा 15 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है

Amanta Healthcare IPO: फार्मा कंपनी Amanta Healthcare के आईपीओ को दूसरे दिन भी निवेशकों का जोरदार रिस्पांस मिला हैं। 126 करोड़ रुपये का यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के दूसरे दिन 12 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है। NSE के आंकड़ों के मुताबिक,इस आईपीओ को 70 लाख शेयरों के मुकाबले 8 करोड़ से ज्यादा शेयरों के लिए बोलियां मिलीं है। सब्सक्राइब करने के मामले में गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) सबसे आगे हैं।

  • गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित हिस्सा 17 गुना से ज्यादा बुक हुआ।
  • रिटेल निवेशकों का हिस्सा 15 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ।
  • योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) ने अपने हिस्से का 7% बुक किया।
  • आईपीओ की पूरी डिटेल

    सब समाचार

    + और भी पढ़ें