Anand Rathi Financial Services IPO: दिग्गज ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी शेयर बाजार में लिस्ट होने की योजना बना रही है। इसके IPO का साइज 800-1,000 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है। यह बात मनीकंट्रोल को मामले की जानकारी रखने वालों से पता चली है। 1994 में शुरू हुई आनंद राठी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड एक फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म है। यह इक्विटीज, कमोडिटीज, म्यूचुअल फंड्स, स्ट्रक्चर्ड प्रोडक्ट्स, इंश्योरेंस, कॉरपोरेट डिपॉजिट्स, बॉन्ड्स एंड लोन्स में वेल्थ मैनेजमेंट, इनवेस्टमेंट बैंकिंग, कॉरपोरेट फाइनेंस एंड एडवायजरी, ब्रोकरेज एंड डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज देती है। इसक क्लाइंट्स में इंस्टीट्यूशंस, कॉरपोरेशंस, हाई नेटवर्थ वाले व्यक्ति और परिवार शामिल हैं।