Get App

Asarfi Hospital IPO: झारखंड के हॉस्पिटल का खुल गया आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेत

Asarfi Hospital IPO: झारखंड की मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल असर्फी हॉस्पिटल (Asarfi Hospital) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया है। इस आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे और इसकी लिस्टिंग मेनबोर्ड यानी बीएसई-एनएसई की बजाय बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म BSE SME पर होगी। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर मजबूत स्थिति में हैं और एंकर निवेशकों से भी इसने अच्छा-खासा पैसा जुटाया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 17, 2023 पर 11:25 AM
Asarfi Hospital IPO: झारखंड के हॉस्पिटल का खुल गया आईपीओ, ग्रे मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेत
नयन प्रकाश सिंह हरेंद्र सिंह ने अपनी मां असर्फी देवी के नाम पर Asarfi Hospital को 2005 में शुरू किया था।

Asarfi Hospital IPO: झारखंड की मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल असर्फी हॉस्पिटल (Asarfi Hospital) का 27 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया है। इस आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे और इसकी लिस्टिंग मेनबोर्ड यानी बीएसई-एनएसई की बजाय बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म BSE SME पर होगी। पांच एंकर निवेशकों से इसने 7,67,52,000 रुपये जुटाए हैं। इन्हें 52 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। एंकर बुक के तहत इसमें इंडिया एहेड वेंचर फंड, मनीवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज, राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज, नेजेन अनडिस्कवर्ड वैल्यू फंड और छत्तीसगढ़ इनवेस्टमेंट ने पैसे लगाए हैं।

ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर इश्यू के प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से 22 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) यानी करीब 42 फीसदी प्रीमियम पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए।

Asarfi Hospital IPO की डिटेल्स

असर्फी हॉस्पिटल के 26.94 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 19 जुलाई तक पैसे लगा सकेंगे। इस इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 51.80 लाख नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। बोली लगाने के लिए इश्यू का प्राइस बैंड 51-52 रुपये प्रति शेयर और 2000 शेयरों का लॉट फिक्स किया गया है। इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए 15 फीसदी और खुदरा निवेशकों के लिए 35 फीसदी आरक्षित है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें