Asarfi Hospital IPO: झारखंड की मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल असर्फी हॉस्पिटल (Asarfi Hospital) का 27 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया है। इस आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे और इसकी लिस्टिंग मेनबोर्ड यानी बीएसई-एनएसई की बजाय बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म BSE SME पर होगी। पांच एंकर निवेशकों से इसने 7,67,52,000 रुपये जुटाए हैं। इन्हें 52 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। एंकर बुक के तहत इसमें इंडिया एहेड वेंचर फंड, मनीवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज, राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज, नेजेन अनडिस्कवर्ड वैल्यू फंड और छत्तीसगढ़ इनवेस्टमेंट ने पैसे लगाए हैं।