Azad Engineering Share Listing: आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों की लिस्टिंग शानदार रही। आईपीओ निवेशकों को करीब 35% का लिस्टिंग गेन मिला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर 710 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जबकि इसका इश्यू प्राइस 524 रुपये प्रति शेयर था। टर्बाइन और विमानों के पार्ट्स बनाने वाली आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ (IPO) 20 से 22 दिसंबर के बीच खुला था। करीब 740 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए निवेशकों ने बढ़-चढ़कर बोली लगाई और यह इश्यू 80.6 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था। सबसे अधिक बोली क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने लगाई, जिन्होंने अपने कोटे को 179.66 गुना सब्सक्राइब किया।