Get App

Azad Engineering Listing: आजाद इंजीनियरिंग के शेयर 710 रुपये पर हुए लिस्ट, निवेशकों को मिला 35% मुनाफा

Azad Engineering Share Listing: आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों की लिस्टिंग शानदार रही। आईपीओ निवेशकों को करीब 35% का लिस्टिंग गेन मिला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर 710 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जबकि इसका इश्यू प्राइस 524 रुपये प्रति शेयर था

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 28, 2023 पर 10:13 AM
Azad Engineering Listing: आजाद इंजीनियरिंग के शेयर 710 रुपये पर हुए लिस्ट, निवेशकों को मिला 35% मुनाफा
Azad Engineering का IPO 80.6 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था

Azad Engineering Share Listing: आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों की लिस्टिंग शानदार रही। आईपीओ निवेशकों को करीब 35% का लिस्टिंग गेन मिला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर 710 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जबकि इसका इश्यू प्राइस 524 रुपये प्रति शेयर था। टर्बाइन और विमानों के पार्ट्स बनाने वाली आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ (IPO) 20 से 22 दिसंबर के बीच खुला था। करीब 740 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के लिए निवेशकों ने बढ़-चढ़कर बोली लगाई और यह इश्यू 80.6 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ था। सबसे अधिक बोली क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने लगाई, जिन्होंने अपने कोटे को 179.66 गुना सब्सक्राइब किया।

वहीं हाई नेट-वर्थ इंडिविजुअल्स ने अपने लिए आरक्षित शेयरों को 87.55 गुना खरीदा, जबकि रिटेल निवेशकों ने अपने कोटे में 23.71 गुना बोली लगाई। कर्माचारियों के आरक्षित कोटे में कंपनी को 14.69 गुना अधिक बोली मिली।

यह कंपनी एनर्जी, एयरोस्पेस, डिफेंड और ऑयल एंड गैस इंडस्ट्रीज की ओरिजन इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स को सेवाएं देती है। कंपनी ने बताया कि वह आईपीओ में नए शेयरों की बिक्री से मिली राशि का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर, कर्ज चुकाने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें