Bajaj Housing Finance Share Listing: डायवर्सिफाइड NBFC बजाज हाउसिंग फाइनेंस का 6,560 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। IPO को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के चलते नाइका और कोल इंडिया के IPO के सब्सक्रिप्शन रिकॉर्ड टूट गए। नाइका का IPO नवंबर 2021 में आया था और 2.43 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बोलियां मिली थीं। कोल इंडिया IPO साल 2008 में आया था और उसे 2.36 लाख करोड़ रुपये का सब्सक्रिप्शन मिला था। जोमैटो के जुलाई 2021 में आए IPO को 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था।