Get App

Bajaj Housing Finance IPO: 9 सितंबर से पैसे लगाने के बाद लिस्टिंग पर मुनाफा होगा या घाटा? क्या संकेत दे रहा ग्रे मार्केट

Bajaj Housing Finance IPO: भारतीय रिजर्व बैंक ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस को अपर लेयर NBFC के तौर पर कैटेगराइज किया हुआ है। नियमों के मुताबिक, अपर लेयर NBFC के लिए इस कैटेगरी में नोटिफाई ​होने के 3 साल के अंदर शेयर बाजार में लिस्ट होना जरूरी है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस के लिए लिस्टिंग की डेडलाइन सितंबर 2025 है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 07, 2024 पर 2:20 PM
Bajaj Housing Finance IPO: 9 सितंबर से पैसे लगाने के बाद लिस्टिंग पर मुनाफा होगा या घाटा? क्या संकेत दे रहा ग्रे मार्केट
Bajaj Housing Finance के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 16 सितंबर को हो सकती है।

Bajaj Housing Finance IPO: बजाज फाइनेंस के मालिकाना हक वाली कंपनी और डायवर्सिफाइड NBFC बजाज हाउसिंग फाइनेंस का पब्लिक इश्यू 9 सितंबर को खुलने जा रहा है। IPO की ओपनिंग से पहले कंपनी एंकर इनवेस्टर्स से 1758 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस अपने इश्यू से 6,560 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO के खुलने से पहले ही बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर ग्रे मार्केट में बढ़त के साथ ट्रेड करने लगे हैं।

investorgain.com के मुताबिक, कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में IPO के अपर प्राइस बैंड 70 रुपये के ऊपर 50 रुपये या 71.43 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस बेसिस पर शेयर 120 रुपये के भाव पर लिस्ट हो सकता है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।

कब होगी लिस्टिंग

वर्षों बाद बजाज समूह की किसी कंपनी का IPO आ रहा है। इस IPO में 11 सितंबर तक पैसे लगाए जा सकेंगे। इश्यू क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 12 सितंबर को फाइनल हो सकता है। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 16 सितंबर को हो सकती है। Bajaj Housing Finance IPO के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, एक्सिस कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, गोल्डमैन सैक्स इंडिया सिक्योरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। सिरिल अमरचंद मंगलदास, कानूनी सलाहकार है। केफिन टेक्नोलोजिज, रजिस्ट्रार है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें