Bansal Wire Industries IPO: बंसल वायर इंडस्ट्रीज का 745 करोड़ रुपये का IPO 3 जुलाई को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 243-256 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है। लॉट साइज 58 शेयर है। बंसल वायर के IPO में केवल नए शेयर जारी होंगे, ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। इश्यू 5 जुलाई को बंद होगा। एंकर निवेशक 2 जुलाई को पैसा लगा सकेंगे। शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 10 जुलाई को हो सकती है। IPO के लिए SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड और डैम कैपिटल एडवायजर्स लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलोजिज लिमिटेड है।