Get App

Blackbuck IPO: ट्रक ऑपरेटर्स का ग्रे मार्केट में धमाल, GMP बना रॉकेट, चेक करें इश्यू की पूरी डिटेल्स

BlackBuck IPO: जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन ट्रक ऑपरेटर्स को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म ब्लैकबक मुहैया कराती है। अब इसका आईपीओ आ रहा है और आईपीओ खुलने से पहले ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम तेजी से बढ़ रहा है। इश्यू के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे। इस इश्यू में पैसे लगाने हैं या नहीं, इस पर फैसला लेने से पहले चेक करें कि कंपनी का कारोबार कैसा है, परफॉरमेंस कैसा है और ग्रे मार्केट से कैसे संकेत मिल रहे हैं?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 12, 2024 पर 5:17 PM
Blackbuck IPO: ट्रक ऑपरेटर्स का ग्रे मार्केट में धमाल, GMP बना रॉकेट, चेक करें इश्यू की पूरी डिटेल्स
BlackBuck IPO: ब्लैकबक के ₹1,114.72 करोड़ के आईपीओ में ₹259-₹273 के प्राइस बैंड और 54 शेयरों के लॉट में13-18 नवंबर तक पैसे लगा सकेंगे।

Blackbuck IPO: 'ब्लैकबक' के जरिए ट्रक ऑपरेटर्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म मुहैया कराने वाली जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए कल 13 नवंबर को खुलेगा। ऐसे समय में जब मार्केट में हाहाकार मचा हुआ है और बिकवाली का दबाव बना हुआ है, जिंका लॉजिस्टिक्स की ग्रे मार्केट में स्थिति और मजबूत हुई है। आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से यह ग्रे मार्केट में यह 24-25 रुपए यानी 8-9 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) रेंज में है। पिछले हफ्ते यह 3 फीसदी की जीएमपी पर ट्रेड हो रहा है यानी इसकी सेहत काफी मजबूत हुई है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।

BlackBuck IPO की डिटेल्स

ब्लैकबक के ₹1,114.72 करोड़ के आईपीओ में ₹259-₹273 के प्राइस बैंड और 54 शेयरों के लॉट में13-18 नवंबर तक पैसे लगा सकेंगे। एंप्लॉयीज को हर शेयर पर 25 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 19 नवंबर को फाइनल होगा। फिर BSE और NSE पर 21 नवंबर को एंट्री होगी। इश्यू का रजिस्ट्रार केफिन टेक है। इस आईपीओ के तहत 550 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। इसके अलावा ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 2,06,85,800 शेयरों की बिक्री होगी। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी सेल्स और मार्केटिंग, एनबीएफसी सब्सिडियरी ब्लैकबक फिनसर्व, प्रोडक्ट डेवलपमेंट और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

Zinka Logistics Solution के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें