Blackbuck IPO: 'ब्लैकबक' के जरिए ट्रक ऑपरेटर्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म मुहैया कराने वाली जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए कल 13 नवंबर को खुलेगा। ऐसे समय में जब मार्केट में हाहाकार मचा हुआ है और बिकवाली का दबाव बना हुआ है, जिंका लॉजिस्टिक्स की ग्रे मार्केट में स्थिति और मजबूत हुई है। आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से यह ग्रे मार्केट में यह 24-25 रुपए यानी 8-9 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) रेंज में है। पिछले हफ्ते यह 3 फीसदी की जीएमपी पर ट्रेड हो रहा है यानी इसकी सेहत काफी मजबूत हुई है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स के आधार पर ही निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।