BLS E-Services IPO: बीएलएस ई-सर्विसेज के आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स हो गया है। इसके 310.9 करोड़ रुपये के आईपीओ में 129-135 रुपये के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जनवरी को खुलेगा और इसमें 1 फरवरी तक पैसे लगा सकेंगे। वहीं एंकर निवेशकों के लिए यह 29 जनवरी को खुलेगा। इस इश्यू के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे यानी कोई भी मौजूदा शेयरधारक इश्यू के ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडों के जरिए अपनी होल्डिंग कम नहीं करेगा। लिस्टेड कंपनी बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज की सब्सिडियरी बीएलएस ई-सर्विसेज के भी शेयरों की BSE और NSE पर लिस्टिंग होगी।