Get App

BLS E-Services IPO का प्राइस बैंड फिक्स, चेक करें इश्यू से जुड़ी पूरी डिटेल्स

BLS E-Services IPO: बीएलएस ई-सर्विसेज के आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स हो गया है। इसका 310.9 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जनवरी को खुलेगा और इसमें 1 फरवरी तक पैसे लगा सकेंगे। वहीं एंकर निवेशकों के लिए यह 29 जनवरी को खुलेगा। इस इश्यू के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे यानी कोई भी मौजूदा शेयरधारक इश्यू के ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडों के जरिए अपनी होल्डिंग कम नहीं करेगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 24, 2024 पर 9:41 AM
BLS E-Services IPO का प्राइस बैंड फिक्स, चेक करें इश्यू से जुड़ी पूरी डिटेल्स
BLS E-Services IPO के लिए 129-135 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है और 108 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे।

BLS E-Services IPO: बीएलएस ई-सर्विसेज के आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स हो गया है। इसके 310.9 करोड़ रुपये के आईपीओ में 129-135 रुपये के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जनवरी को खुलेगा और इसमें 1 फरवरी तक पैसे लगा सकेंगे। वहीं एंकर निवेशकों के लिए यह 29 जनवरी को खुलेगा। इस इश्यू के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे यानी कोई भी मौजूदा शेयरधारक इश्यू के ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडों के जरिए अपनी होल्डिंग कम नहीं करेगा। लिस्टेड कंपनी बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज की सब्सिडियरी बीएलएस ई-सर्विसेज के भी शेयरों की BSE और NSE पर लिस्टिंग होगी।

BLS E-Services IPO की डिटेल्स

बीएलएस ई-सर्विसेज का 310.9 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जनवरी से 1 फरवरी तक खुला रहेगा। इस इश्यू के लिए 129-135 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है और 108 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। एंप्लॉयीज को हर शेयर पर 7 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 10 फीसदी हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 2 फरवरी को फाइनल होगा और 6 फरवरी को मार्केट में एंट्री होगी।

इश्यू के तहत 2,30,30,000 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। कंपनी ने प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 125 रुपये के भाव पर 11 लाख शेयर जारी कर दिए थे जिसके चलते इसका इश्यू साइज घट गया है। इश्यू के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी इंफ्रा को मजबूत करने, बीएलएस स्टोर्स के सेटअप, अधिग्रहण, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें