BLS E-Services IPO: बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज (BLS International Services) की सब्सिडियरी बीएलएस ई-सर्विसेज (BLS E-Services) के आईपीओ का साइज घटने वाला है। कंपनी ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (ROC) के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) फाइल करने से पहले प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में 13.75 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के तहत सतनाम सिंह ठक्कर, संदीप श्रीवास्तव, विजय कुमार अग्रवाल, राज्यवर्धन सोंठालिया, शौर्य वर्धन सोंठालिया और तरुण चंदमल जैन समेत 17 निवेशकों को 11 लाख इक्विटी शेयर जारी किए हैं।
