Get App

घट गया BLS E Services IPO का साइज, इस भाव पर अभी ही बिक गए 11 लाख शेयर

BLS E-Services IPO: बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज (BLS International Services) की सब्सिडियरी बीएलएस ई-सर्विसेज (BLS E-Services) के आईपीओ का साइज घटने वाला है। कंपनी ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (ROC) के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) फाइल करने से पहले प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में 13.75 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। जानिए प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में किस भाव पर शेयर जारी हुए और अब क्या साइज रह गया है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 06, 2024 पर 1:26 PM
घट गया BLS E Services IPO का साइज, इस भाव पर अभी ही बिक गए 11 लाख शेयर
BLS E-Services IPO: बीएलएस ई-सर्विसेज ने निवेशकों को जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के तहत 17 निवेशकों को 125 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं।

BLS E-Services IPO: बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज (BLS International Services) की सब्सिडियरी बीएलएस ई-सर्विसेज (BLS E-Services) के आईपीओ का साइज घटने वाला है। कंपनी ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (ROC) के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) फाइल करने से पहले प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में 13.75 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। कंपनी के प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के तहत सतनाम सिंह ठक्कर, संदीप श्रीवास्तव, विजय कुमार अग्रवाल, राज्यवर्धन सोंठालिया, शौर्य वर्धन सोंठालिया और तरुण चंदमल जैन समेत 17 निवेशकों को 11 लाख इक्विटी शेयर जारी किए हैं।

₹125 के भाव पर जारी हुए हैं शेयर

बीएलएस ई-सर्विसेज ने निवेशकों को जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के तहत 17 निवेशकों को 125 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। कंपनी ने बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के साथ विचार कर इन निवेशकों को 4 जनवरी को 11 लाख शेयर जारी किए। अब आईपीओ के तहत 2,30,30,000 शेयर ही जारी होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें