Blue Jet Healthcare IPO: देश में पहली बार ऑर्टिफिशियल स्वीटनर सच्चरीन ( Saccharin) और इसके साल्ट्स बनाने वाली कंपनी ब्लू जेट हेल्थकेयर (Blue Jet Healthcare) ने एंकर निवेशकों से 252 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। इसका 840 करोड़ रुपये का आईपीओ 25 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ के खुलने से पहले कंपनी ने 22 एंकर निवेशकों से 252.08 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी की तरफ से दी गई डिटेल्स के मुताबिक एंकर निवेशकों को 346 रुपये के भाव पर 72,85,548 शेयर जारी हुए हैं।