Get App

Blue Jet Healthcare IPO: एंकर निवेशकों से जुटाए ₹252 करोड़, ग्रे मार्केट से ये हैं संकेत

Blue Jet Healthcare IPO: देश में पहली बार ऑर्टिफिशियल स्वीटनर सच्चरीन ( Saccharin) और इसके साल्ट्स बनाने वाली कंपनी ब्लू जेट हेल्थकेयर (Blue Jet Healthcare) ने एंकर निवेशकों से 252 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। एंकर निवेशकों को जो शेयर जारी हुए हैं, उसमें से 44 फीसदी तो 5 घरेलू म्यूचुअल फंडों की 8 स्कीमों को अलॉट हए हैं। ग्रे मार्केट में इसकी स्थिति काफी मजबूत दिख रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 24, 2023 पर 11:17 AM
Blue Jet Healthcare IPO: एंकर निवेशकों से जुटाए ₹252 करोड़, ग्रे मार्केट से ये हैं संकेत
Blue Jet Healthcare का 840.27 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25-27 अक्टूबर के बीच खुलेगा।

Blue Jet Healthcare IPO: देश में पहली बार ऑर्टिफिशियल स्वीटनर सच्चरीन ( Saccharin) और इसके साल्ट्स बनाने वाली कंपनी ब्लू जेट हेल्थकेयर (Blue Jet Healthcare) ने एंकर निवेशकों से 252 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। इसका 840 करोड़ रुपये का आईपीओ 25 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ के खुलने से पहले कंपनी ने 22 एंकर निवेशकों से 252.08 करोड़ रुपये जुटाए हैं। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी की तरफ से दी गई डिटेल्स के मुताबिक एंकर निवेशकों को 346 रुपये के भाव पर 72,85,548 शेयर जारी हुए हैं।

अब ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से 63 रुपये यानी 18.21 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश से जुड़ा फैसला लेना चाहिए।

Byju's के CFO छोड़ रहे कंपनी, लेकिन अभी यह बड़ा काम करना है पूरा

एंकर बुक में 5 घरेलू म्यूचुअल फंडों की 8 स्कीमें भी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें